Hindi

साड़ी के साथ विद्या बालन की तरह दिखें ग्रेसफुल,अपनाएं ये ज्वेलरी टिप्स

Hindi

46 की हुई विद्या बालन

1 जनवरी को विद्या बालन अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के कुछ साड़ी और ज्वेलरी लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

झुमके का कमाल

बड़े-बड़े झुमकों का इस्तेमाल विद्या बालन का सिग्नेचर स्टाइल है। सिल्क या हैंडलूम  साड़ी के साथ झुमके आपकी साड़ी के ग्रेस को और बढ़ाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल ज्वेलरी का जादू

विद्या बालन अक्सर साड़ी के साथ टेंपल ज्वेलरी पहनती हैं। ये पारंपरिक ज्वेलरी आपके लुक में रॉयल और क्लासिक टच जोड़ देती है। इसे खासतौर पर कांजीवरम आ सिल्क साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेटमेंट नेकपीस

अगर साड़ी की बॉर्डर हल्का है, तो विद्या की तरह एक स्टेटमेंट नेकपीस के साथ बाकी ज्वेलरी मिनिमल रखें। यह आपके लुक को बैलेंस और स्टाइलिश बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर पर्ल हार

सिल्क साड़ी के साथ विद्या ने लेयर पर्ल हार पहना है। लॉन्ग हार  साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। सिल्क साड़ी के साथ इस तरह का नेकपीस पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू स्टोन नेकपीस

विद्या बालन ने पिंक साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज और स्काई ब्लू नेकपीस पहनकर लुक को एक अलग रंग दिया है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने साड़ी लुक पूरा किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स

कॉटन की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगता है। ऑफिस गोइंग वूमन इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवरऑल मिनिमलिस्टिक अप्रोच

विद्या बालन का साड़ी और ज्वेलरी स्टाइल हमेशा बैलेंस्ड रहता है। अगर आपकी साड़ी भारी है, तो हल्की ज्वेलरी पहनें और अगर साड़ी सिंपल है, तो ज्वेलरी को हैवी रखें।

Image credits: pinterest

सेक्स में 2808 घंटे बिताता है हर 1 शख्स, जानें बाकी चीजों का औसत समय

बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! चुनें Kajol की बहन जैसी Saree Designs

ननद-भाभी से देवरानी-जेठानी तक, सबकी 1st चॉइस हैं ये Back Neck Blouse

बिन पजामी बिन दुपट्टा, Elegance से पहनें इंट्रीकेट Floor Length Suit