Hindi

बिन पजामी बिन दुपट्टा, Elegance से पहनें इंट्रीकेट Floor Length Suit

Hindi

वीनेक लेस वर्क फ्लोरलेंथ सूट

जिन लड़कियों की हाइट छोटी है और वजन ज्यादा है उन्हें ऐसे डार्क शेड वाले वीनेक लेस वर्क फ्लोरलेंथ सूट पहनने चाहिए। इस सूट के चोली पार्ट का वर्क लुक में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट

सूट में फ्लेयर नहीं चाहिए तो आप इस तरह का प्लेन सितारा एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट आप पहन सकती हैं। इसमें आप नेकलाइन, स्लीव्स और बॉडी पर ऐसा डिजाइन करा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नेट स्लीव प्रिंटेड फ्लोर लेंथ सूट

आप गोल्डन एंब्रायडरी के साथ इस तरह का फैशनेबल पैटर्न भी चुन सकती हैं। इसमें नेट स्लीव और बॉटम के लिए प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसे कलीदार डिजाइन में बनाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

बूटा प्रिंट कलीदार फ्लोरलेंथ सूट

फुल स्लीव के साथ आप ऐसा बूटा प्रिंट कलीदार फ्लोरलेंथ सूट ले सकती हैं। इसके साथ भी आपको सलवार और दुपट्टा की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन गोटा लेस फ्लोरलेंथ सूट

फ्लोरलेंथ सूट में आप नीचे बॉर्डर वाला गोल्डन गोटा लेस डिजाइन चुन सकती हैं। इससे आपके सूट को स्टाइलिश पैटर्न मिलेगा और साथ ही आपकी हाइट और भी लंबी दिखेगी। 

Image credits: social media
Hindi

चोली पैटर्न फ्लोरलेंथ सूट

गोल्डन की जगह आप सिल्वर एंब्रायडर्ड पैटर्न में भी सूट ले सकती हैं। ऐसे चोली पैटर्न फ्लोरलेंथ सूट भी आजकल खूब डिमांड में हैं। ऐसे डिजाइन आपको डीवा की तरह लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

टैसल्स स्लीव फ्लोरलेंथ सूट

प्लेन सलवार सूट पसंद करती हैं तो आप इस तरह का टैसल्स स्लीव फ्लोरलेंथ सूट भी ले सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा लेने की जरुरत ना है ये अपने आप में ही आपको फुल स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: pinterest

ड्रेस संग आंखों को बनाएं चमकीला, नए साल में चुनें शिमरी Eye Makeup

ऑफिस की पार्टी में लग जाएगा चार-चांद, पहनें सोनम कपूर जैसे 7 सलवार सूट

सूर्य के तेज सा चमकेगा बदन! मकर संक्रांति में चुनें 7 पीली साड़ियां

नया साल-नई उमंग, न्यू ईयर 2025 पर अपनों को भेजें ये प्यारी विशेस