Hindi

ऑफिस की पार्टी में लग जाएगा चार-चांद, पहनें सोनम कपूर जैसे 7 सलवार सूट

Hindi

बंद नेक लॉन्ग सलवार सूट

रेड कलर के बंद नेक सलवार सूट में सोनम काफी सुंदर लग रही हैं। लॉन्ग सूट और फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने हैवी झुमका पहना है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट लॉन्ग सूट

फ्लावर प्रिंट लॉन्ग सूट भी ऑफिस की पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस है। सूट के बाजू और नेकलाइन पर लेस का काम किया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के सूट 5K में खरीद सकती हैं।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ग्रीन सूट

ग्रीन कलर की सूट पर हैवी गोल्डन जरी का काम किया गया है। लॉन्ग सूट पर हल्का प्रिंट भी किया गया है। पिंक दुपट्टा सूट पर काफी खिल रहा है। 

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

येलो सिल्क सूट विद ब्लू जैकेट

अगर ऑफिस की पार्टी में रॉयल अंदाज में पहुंचना है तो फिर आप इस तरह के सूट को कैरी कर सकीत हैं। येलो सिल्क कुर्ता के साथ सेम साइज का ब्लू जैकेट परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

रेड कुर्ता विद ब्लाजो

रेड कलर का सूट हर लड़की के ऊपर खूब सुंदर लगता है। शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो परफेक्ट लग रहा है। बाजू पर गोल्डन लेस लगाकर थोड़ा ड्रामा जोड़ा गया है।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

स्ट्रेट कट लॉन्ग सूट

अगर आप ऑफिस की पार्टी में चमक धमक से दूर रहना चाहती है तो आप कुछ इस तरह का सूट पहन सकती हैं। कॉर्टन के सूट पर सुंदर प्रिंट दियाग याहै। गले पर हल्का सा सितारों का काम है।

Image credits: Sonam kapoor/instagram

सूर्य के तेज सा चमकेगा बदन! मकर संक्रांति में चुनें 7 पीली साड़ियां

नया साल-नई उमंग, न्यू ईयर 2025 पर अपनों को भेजें ये प्यारी विशेस

नहीं हटेंगी सैया जी की नजरें ! साड़ी में लाएं विद्या बालन का स्टाइल

पति की ऑफिस पार्टी में दिखेंगी रानी! पहन लें Sonali Bendre से 7 सूट