स्मूथ ग्लोइंग बेस बनाने के लिए सबसे पहले फेस क्लीन करें और मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें। आप प्राइमर का इस्तेमाल कर स्मूथ बेस तैयार कर सकती हैं।
स्किन के अनइवेन टोन के लिए सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं और ब्रश की मदद से ब्लेंड करें। स्पॉन्ज भी फाउंडेशन को बराबर त्वचा में फैलाने में मदद करेगा।
स्मूथ ग्लोइंग बेस बनाने के बाद आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से बेदाग फेस दोगुना ग्लो करेगा।
आप शिमरी आई लुक के लिए ग्लिटर या सिल्वर शिमरी जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी आंखें चमकने लगेंगी।
चमकीली आंखों को एक्स्चट्रा टच देने के लिए आप ब्राउन या ब्लैक आईलाइनर सा इस्तेमाल कर सकती हैं। विंग आईलाइनर नए साल में फैशनेबल लुक देगा।
आप ब्राउन की जगह ड्रेस से मैचिंग ब्लू आई शैडो इस्तेमाल कर सकती हैं। आईशैडो के बाद शिमरी जैल लगाएं।
ऑफिस की पार्टी में लग जाएगा चार-चांद, पहनें सोनम कपूर जैसे 7 सलवार सूट
सूर्य के तेज सा चमकेगा बदन! मकर संक्रांति में चुनें 7 पीली साड़ियां
नया साल-नई उमंग, न्यू ईयर 2025 पर अपनों को भेजें ये प्यारी विशेस
नहीं हटेंगी सैया जी की नजरें ! साड़ी में लाएं विद्या बालन का स्टाइल