बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान ! चुनें Kajol की बहन जैसी Saree Designs
Other Lifestyle Dec 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instsgram
Hindi
तनीषा मुखर्जी साड़ी डिजाइन
काजोल की बहन तनीषा फैशन के मामले में किसी हसीना से कम नहीं है। ऐसे में हम उनका साड़ी कलेक्शन आपके लिए लाये हैं। जिसे आप हुस्न परी से कम नहीं दिखेंगी।
Image credits: instsgram
Hindi
ब्लैक-गोल्डन साड़ी
पार्टी लुक में तनीषा मुखर्जी की ब्लैक-गोल्डन साड़ी रॉयलिटी जोड़ देगी। सिल्क-बनारसी दोनों फैब्रिक पर मिलती-जुलती साड़ी खरीदी जा सकती हैं। आप इसे गोल्ड ब्लाउज के साथ टीमअप करें।
Image credits: instsgram
Hindi
सीक्वेन रफल साड़ी
सीक्वेन रफल साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती।। ये क्लासिक लुक देती है। हैवी साड़ी नहीं पसंद तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट ब्लाउज चुना है पर आप फैंसी ब्लाउद संग इसे टीमअप करें।
Image credits: instsgram
Hindi
प्लेन जॉर्जट साड़ी
700-1000 रु ऐसी प्लेन जॉर्जट साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप तनीषा की तरह वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पहनें। एक्ट्रेस ने ब्लाउज हैवी रखा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instsgram
Hindi
प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज
इस साल पर्ल वर्क डिमांड में है। आप भी सेलेब स्टाइल पसंद करती हैं प्लेन साड़ी पोंचू या फिर ब्रालेट पर्ल ब्लाउज के साथ पहने। साथ में हाईबन और सेटल मेकअप चार चांद लगाएगा।
Image credits: instsgram
Hindi
साटन साड़ी डिजाइन
डबल शेड में तनीषा की साटन साड़ी सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन 2-3 हजार रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। आप हॉल्टर नेक ब्लाउज और क्लासिक हेयर स्टाइल संग इसे स्टाइलिश लुक दें।
Image credits: instsgram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी डिजाइन
फंक्शन के लिए तनीशा मुखर्जी की प्रिंटेड साड़ी बेस्ट है। उन्होंने मिरर वर्क ब्लाउज+ लेदर बेल्ट लगाई जो गॉर्जियस लुक दे रही हैं। मार्केट 1 हजार तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी।