New Year पर खुश होगी लाडली ! गिफ्ट करें 1ग्राम में बनी Gold Bali
Other Lifestyle Jan 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड बाली डिजाइन
नये साल का आगाज हो गया है। आप भी बेटी को कुछ गिफ्ट करने की सोच रही हैं तो 1 ग्राम की ये गोल्ड बाली गिफ्ट करें। ये भविष्य के साथ चेहरे का नूर बढ़ाएगी। देखें बाली की लेटेस्ट डिजाइन
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने की बाली
बिटिया की शादी होने वाली है तो आप कमल डिजाइन पर बनी ऐसी गोल्ड बाली गिफ्ट कर सकती हैं। ये भड़कीला लुक के साथ बजट में भी फिट बैठेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कान के लिए सोने की बाली
बेटी ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद करती हैं तो लटकन गोल्ड बाली परफेक्ट रहती है। 1-2 ग्राम में इसे बनवाया जा सकता है। ये डेलीवियर के लिए बढ़िया विकल्प है और हमेशा ट्रेंड में रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हुकप्स स्टाइल गोल्ड बाली
बेटी वर्किंग वुमन हैं तो मॉर्डन ज्वेलरी ज्यादा बढ़िया रहेगी। आप हुकप्स स्टाइल ऐसी गोल्ड बाली गिफ्ट कर सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर ऐसे इयररिंग्स की कई रेंज-वैरायटी मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कान की बाली गोल्ड डिजाइन
लटकन वाली बाली आजकल महिलाओं को ज्यादा पसंद आ रही है। ये झुमकी जैसा लुक देी है। आप भी कुछ अलग-यूनिक पहनना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने की बाली न्यू डिजाइन
पत्ती स्टाइल पर बनी ये गोल्ड इयररिंग्स मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। ये हैवी न होकर भी गॉर्जियस लुक देंगी। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न और कैजुअल हर ड्रेस संग खिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेली यूज गोल्ड बाली
छल्लेदार पैर्टन पर बनी ये गोल्ड बाली पहनी आप रानी से कम नहीं लगेंगी। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा ज्यादा खर्चा हो सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन शॉप्स पर इसकी कई वैरायटी मिल मिल जायेंगी।