Hindi

Fusion-Fashion की बिखेरें चांदनी, +साइज में चुनें Vidya Balan से सूट

Hindi

गोटा इंब्रॉयडरी आइवरी सिल्क सूट

फेस्टिवल के मौके के लिए इस तरह का आइवरी सलवार सूट परफेक्ट है। यह एक लॉन्ग लेंथ स्ट्रैट कट पैंट सिल्क सूट है। इसपर गोटे वाली इंब्रॉयडरी की गई है। वहीं, इसका दुपट्टा नेट का है।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

चोली पैटर्न घेरदार अनारकली

फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के सिल्क सूट कमाल की चॉइस रहते हैं। आप घेरदार सूट की वैराइटी में ऐसे चोली पैटर्न को आजमा सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती शरारा सूट

ट्रेडिशनल और एथनिक का फ्यूजन पहनने का मन है तो विद्या की तरह आप ऐसा पेंप्लम कुर्ती शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप हैवी झुमके पेयर करेंगी तो और स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

लॉन्ग जैकेट एंब्रॉयडरी सूट

विद्या का यह सूट भी फेस्टिवल फ्रेंडली और एक परफेक्ट चॉइस है। इसमें सूट सिंपल लेकिन लॉन्ग जैकेट पर एंब्रॉयडरी की हुई है। इसमें आप अपने हेयर को हाफ खुला रख सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो सेट

विद्या का यह सूट भी सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। यह भी एक शॉर्ट लेंथ सूट है जिसके साथ उन्होंने फ्लेयर प्लाजो कैरी किया हुआ है। जो काफी ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

गोटा लेस ट्रेडिशनल ऑर्गेंजा सूट

वाइट कलर के सूट हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। साथ ही ऐसे गोटा लेस  पैटर्न हमेशा आपको ट्रेडिशनल दिखाने में पूरी मदद करेंगे। इसके साथ आप दुपट्टा स्किप कर सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी ब्लैक फ्रॉक सूट

आजकल डार्क कलर और गोल्डन एंब्रायडरी कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। हैवी डिजाइन में आप ऐसे ऑप्शन रख सकती हैं। ऐसे सूट आपको लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Vidya Balan/instagram

मकर-संक्रांति+पोंगल पर चमकेंगी आप, पहनें 8 Designer Banarasi Suit

Entire अटायर लगेगा सुपर रीगल, ठाठ से पहनें 8 Anarkali Salwar Kameez

साड़ी के साथ विद्या बालन की तरह दिखें ग्रेसफुल,अपनाएं ये ज्वेलरी टिप्स

सेक्स में 2808 घंटे बिताता है हर 1 शख्स, जानें बाकी चीजों का औसत समय