Fusion-Fashion की बिखेरें चांदनी, +साइज में चुनें Vidya Balan से सूट
Other Lifestyle Jan 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
गोटा इंब्रॉयडरी आइवरी सिल्क सूट
फेस्टिवल के मौके के लिए इस तरह का आइवरी सलवार सूट परफेक्ट है। यह एक लॉन्ग लेंथ स्ट्रैट कट पैंट सिल्क सूट है। इसपर गोटे वाली इंब्रॉयडरी की गई है। वहीं, इसका दुपट्टा नेट का है।
Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi
चोली पैटर्न घेरदार अनारकली
फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के सिल्क सूट कमाल की चॉइस रहते हैं। आप घेरदार सूट की वैराइटी में ऐसे चोली पैटर्न को आजमा सकती हैं।
Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi
पेंप्लम कुर्ती शरारा सूट
ट्रेडिशनल और एथनिक का फ्यूजन पहनने का मन है तो विद्या की तरह आप ऐसा पेंप्लम कुर्ती शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप हैवी झुमके पेयर करेंगी तो और स्टनिंग लग सकती हैं।
Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi
लॉन्ग जैकेट एंब्रॉयडरी सूट
विद्या का यह सूट भी फेस्टिवल फ्रेंडली और एक परफेक्ट चॉइस है। इसमें सूट सिंपल लेकिन लॉन्ग जैकेट पर एंब्रॉयडरी की हुई है। इसमें आप अपने हेयर को हाफ खुला रख सकती हैं।
Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो सेट
विद्या का यह सूट भी सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। यह भी एक शॉर्ट लेंथ सूट है जिसके साथ उन्होंने फ्लेयर प्लाजो कैरी किया हुआ है। जो काफी ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है।
Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi
गोटा लेस ट्रेडिशनल ऑर्गेंजा सूट
वाइट कलर के सूट हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। साथ ही ऐसे गोटा लेस पैटर्न हमेशा आपको ट्रेडिशनल दिखाने में पूरी मदद करेंगे। इसके साथ आप दुपट्टा स्किप कर सकती हैं।
Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी ब्लैक फ्रॉक सूट
आजकल डार्क कलर और गोल्डन एंब्रायडरी कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। हैवी डिजाइन में आप ऐसे ऑप्शन रख सकती हैं। ऐसे सूट आपको लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।