मकर-संक्रांति+पोंगल पर चमकेंगी आप, पहनें 8 Designer Banarasi Suit
Other Lifestyle Jan 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बनारसी सलवार सूट
मकर संक्राति और पोंगल के लिए आउटफिट की तलाश है तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए बनारसी सलवार सूट पहनें। ये रायलिटी देने के साथ महफिल में सबसे अलग दिखाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी सिल्क सलवार सूट
बनारसी सिल्क सलवार सूट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट च्वाइज हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन सूट की कई रेंज मिल जायेगी। जिसे पहन आप जलवे दिखा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी कॉटन सिल्क सलवार सूट
लाइम कलर में करिश्मा कपूर ने हैंड प्रिंट बनारसी कॉटन सिल्क सल वार सूट पहना है। उन्होंने लैगिंग की बजाय गरार संग लुक कंप्लीट किया। रेडीमेड 2-3 हजार रु तक ऐसा सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी चंदेरी सिल्क सलवार सूट
महिलाओं को बनारसी चंदेरी सिल्क सूट खूब भाते हैं। आप भी महफिल में यूनिक और खास दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। जब भी ऐसे सूट पहनें। ज्वेलरी मिनिमल रखें ताकि लुक खिलकर आये।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी खादी सलवार सूट
ठंड में गरमाहट देने के लिए बनारसी खादी सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप इसे प्रिंटेड और हैंड एंब्रॉयडरी वर्क पर खरीद सकती हैं। रेडीमेड 3 हजार रु तक ये मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी टसर सिल्क सलवार सूट
ट्रेडिशनल लुक के लिए बनारसी टसर सिल्क सलवार सूट बढ़िया विकल्प है। ये दूसरों के मुताबिक ज्याद हैवी होता है। आप पार्टी वियर आउटफिट की तलाश में हैं तो इसे वियर रानी लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी वर्क बनारसी सलवार सूट
बंधनी पैर्टन पर तैयार ये हैवी वरक बनारसी सलवार सूट क्लासी लुक देगा। आप भी इससे चुन सकती हैं। ये सूट्स न्यूली मैरिड पर खिलते हैं। मार्केट में 2-3k तक मिलती जुलती डिजाइन मिल जायेगी।