Hindi

एक गोल्डन Blouse चमका देगा कई साड़ियों की किस्मत! देखें 7 परफेक्ट मैच

Hindi

स्काई ब्लू साड़ी संग गोल्ड ब्लाउज

हल्के फैब्रिक की ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी के साथ गोल्डन कलर सीक्वेन एंब्रॉयडरी ब्लाउज बेहद खास दिख रहा है। आप ऐसा लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग स्लीव बोटनेट गोल्डन ब्लाउज

लॉन्ग स्लीव बोटनेट ब्लाउज़ के साथ लाल रंग या मैरुन साड़ियां रॉयल लुक देती हैं। आप साथ में चोकर नेकलेस पहन क्लासी लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पैड ब्रोकेड गोल्डन ब्लाउज

अगर आपके पास फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी है तो गोल्डन ब्रोकेड ब्लाउज पहनें। ब्लाउज के साथ पफ स्लीव और डीप वी नेक बनवाएं। आप चाहे तो पैड वाले ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वाइन कलर साड़ी में गोल्डन ब्लाउज

अगर आपके पास प्लेन गोल्डन सिल्क ब्लाउज है तो साथ में मिरर वर्क वाइन रंग की साड़ी भी खूब जमेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक साड़ी पर मैटेलिक गोल्डन ब्लाउज

ब्लैक साड़ी पर मैटेलिक गोल्डन ब्लाउज स्टनिंग लुक देते हैं। आप चाहे तो कॉटन साड़ी भी पहन सकती है। एक गोल्डन ब्लाउज कई साड़ियों में पहन खुद के लुक को फैशनेबल बनाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन गोल्डन सिल्क ब्लाउज

आपके पास एंब्रॉयडरी वर्क की गोल्डन साड़ी है तो उसके ऊपर प्लेन सिल्क गोल्डन ब्लाउज पहन सज सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आसानी से ₹500 के अंदर मिल जाते हैं।

Image credits: pinterest

Winter में लगेंगी सुपर Wow, आमना शरीफ से चुनें 7 Neckline Blouse

संस्कारी नई बहू नए साल में ढाएगी कहर! चुनें Shivangi Joshi सी 7 ड्रेस

New Year पर खुश होगी लाडली ! गिफ्ट करें 1ग्राम में बनी Gold Bali

Fusion-Fashion की बिखेरें चांदनी, +साइज में चुनें Vidya Balan से सूट