Hindi

दिखेंगी सुंदर और संस्कारी, पहनें मिथुन दा की बहु मदालसा सी साड़ी

Hindi

देखें मदालसा शर्मा के साड़ी डिजाइन

मदालसा शर्मा के खूबसूरत साड़ी कलेक्शन पर एक नजर। सिंपल रफल से लेकर शानदार बनारसी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट साड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी का ट्रेंड अभी गया नहीं है, साड़ी की ये डिजाइन सिंपल और स्वीट लुक के साथ हल्दी सेरेमनी के लिए परपेक्ट मैच होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी की ये डिजाइन प्योर सिल्क में तो नहीं लेकिन फेस्टीव और वेडिंग ओकेजन के लिए परफेक्ट डिजाइन है। इस तरह के कलर की साड़ी को आप इवेंट में पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी की ये डिजाइन और कलर आजकल लोगों की फेवरेट बन गई है। साड़ी में चाहिए संस्कारी लुक तो ये बनारसी साड़ी परफेक्ट मैच होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

पार्टिवियर हो या रिसेप्शन इस तरह की सीक्वेन साड़ी पार्टी में आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है। साड़ी के डिजाइन इस साल खूब टेंड में रही। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

नेट की इस खूबसूरत साड़ी में बॉर्डर वर्क के साथ एंब्रॉयडरी डिजाइन मिल जाएगा। साड़ी की ये लेटेस्ट डिजाइन आजकल ट्रेंड में है, जिसे आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

नारंगी साड़ी में लगेंगी रानी ! स्टाइल करें 8 Contrast Blouse Designs

जूलरी के ये डिजाइन देंगे आपके वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टेटमेंट लुक!

एक गोल्डन Blouse चमका देगा कई साड़ियों की किस्मत! देखें 7 परफेक्ट मैच

Winter में लगेंगी सुपर Wow, आमना शरीफ से चुनें 7 Neckline Blouse