Hindi

Timeless दिखेगा रुबाब, चांदनी रातों में चुनें Velvet Dupatta Suit

Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी वेलवेट धोती सूट

मोहरी वर्क वाली सलवार देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। बारीक जरी और गोल्डन एंब्रायडरी फ्लोरल वर्क में आप ऐसे वेलवेट धोती सूट चुनें। ये आपके लुक को निखार देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा फ्लोरलेंथ वेलवेट सूट

सलवार को स्किप करना चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरलेंथ वेलवेट सूट चुन सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए आप ऐसा हैवी वर्क वाला कंट्रास्ट दुपट्टा सूट चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी वेलवेट शरारा सेट

मैचिंग वेलवेट दुपट्टे के साथ आप गोल्डन जरी वेलवेट शरारा सेट स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसमें आप फुल स्लीव चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

A-लाइन लॉन्ग लेंथ वेलवेट सूट

इस तरह के सूट में आपको गोल्डन कलर का जरी वर्क देखने को मिल जाएगा। किसी भी पार्टी के लिए इस तरह का A-लाइन लॉन्ग लेंथ वेलवेट सूट, लुक काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा।

Image credits: social media
Hindi

फैंसी कलीदार में अनारकली सूट

कलीदार में अनारकली वाले डिजाइनर फैंसी वेलवेल सूट आजकल काफी चलन में हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकते हैं। साथ में फैंसी दुपट्टा लेकर लुक सुंदर बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी लेस वर्क फ्रॉक सूट

हैवी गोल्डन झुमकी के साथ आप ऐसा हैवी लेस वर्क फ्रॉक सूट पहन सकती हैं। ऐसी कुर्ती के साथ आप स्कर्ट और प्लाजो पहनकर लुक को स्टनिंग बनाएं।

Image credits: instagram

दिखेंगी सुंदर और संस्कारी, पहनें मिथुन दा की बहू मदालसा सी साड़ी

नारंगी साड़ी में लगेंगी रानी ! स्टाइल करें 8 Contrast Blouse Designs

जूलरी के ये डिजाइन देंगे आपके वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टेटमेंट लुक!

एक गोल्डन Blouse चमका देगा कई साड़ियों की किस्मत! देखें 7 परफेक्ट मैच