Hindi

दिल हार बैठेंगे पतिदेव ! पार्टी में पहनें 8 Designer Kalamkari Saree

Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

कलमकारी साड़ियां अपनी हैंडमेड कढ़ाई और नेचुरल कलर के लिए जानी जाती हैं। सालों-साल बाद भी ये बिल्कुल न्यू लगती हैं। ऐसे में वॉर्डरोब में ये लेटेस्ट साड़ियां जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कलमकारी साड़ी डिजाइन

प्रिंटेड कलमकारी साड़ी पारंपरिक और नेचुरल डिजाइन के साथ आती है। आप भी रॉयल लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ये फेस्टिव सीजन में शानदार लुक देने में कसर नहीं छोड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड टसर सिल्क कलमकारी साड़ी

चौड़े बॉर्डर पर प्रिंटेड टसर सिल्क कलमकारी साड़ी हैवी और भड़कीला लुक देती हैं हालांकि ये पहनने में भारी नहीं होती। आप पार्टी लुक के लिए इसे चुनें। ये स्लीवलेस ब्लाउज संग खिलेगी।।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड-पेंटेड कलमकारी साड़ी

हैंड-पेंटेड कलमकारी साड़ी अन्य साड़ियों के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है। इसमें मिथकीय हस्तशिल्प का इस्तेमाल किया जाता है। आप फेस्टिव सीजन में इसे पहन ट्रेडिशनल दिखेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी सिल्क साड़ी

कलमकारी सिल्क साड़ी रॉयल लुक देती है। इसे रेशम के धागों से तैयार किया जाता है। रेडीमेड 4-5 हजार रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे वियर कर आप बिल्कुल गॉर्जियस डीवा लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी चंदेरी सिल्क साड़ी

चिक बॉर्डर पर ये कलमकारी चंदेरी सिल्क साड़ी सोबर होकर भी रॉयल लुक दे रही है। ये छोटे-मोटे फंक्शन और फॉर्मल वियर के लिए बेस्ट है। आप सेटल मेकअप और सिल्वर जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी कॉटन सिल्क साड़ी

कलमकारी कॉटन सिल्क साड़ी हर मौसम के लिए बढ़िया च्वाइज है। आप इसे टर्टल या फिर हाईनेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में चोकर नेकलेस और जूड़ा बनाना न भूलें। 

Image credits: Pinterest

ससुराल में दिखेंगी दोगुना Graceful, पहनें दो रंगों की 7 साड़ियां

चाणक्य नीति: इन खास संकेतों से समझें महिलाओं का असली स्वभाव

500 की साड़ी दिखेगी हजारी ! अवनीत कौर से Blouse पहन लगेंगी महारानी

साड़ी, सूट और लहंगा की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें खूबसूरत चूड़ियां!