कलमकारी साड़ियां अपनी हैंडमेड कढ़ाई और नेचुरल कलर के लिए जानी जाती हैं। सालों-साल बाद भी ये बिल्कुल न्यू लगती हैं। ऐसे में वॉर्डरोब में ये लेटेस्ट साड़ियां जरूर शामिल करें।
प्रिंटेड कलमकारी साड़ी पारंपरिक और नेचुरल डिजाइन के साथ आती है। आप भी रॉयल लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ये फेस्टिव सीजन में शानदार लुक देने में कसर नहीं छोड़ेगी।
चौड़े बॉर्डर पर प्रिंटेड टसर सिल्क कलमकारी साड़ी हैवी और भड़कीला लुक देती हैं हालांकि ये पहनने में भारी नहीं होती। आप पार्टी लुक के लिए इसे चुनें। ये स्लीवलेस ब्लाउज संग खिलेगी।।
हैंड-पेंटेड कलमकारी साड़ी अन्य साड़ियों के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है। इसमें मिथकीय हस्तशिल्प का इस्तेमाल किया जाता है। आप फेस्टिव सीजन में इसे पहन ट्रेडिशनल दिखेंगी।
कलमकारी सिल्क साड़ी रॉयल लुक देती है। इसे रेशम के धागों से तैयार किया जाता है। रेडीमेड 4-5 हजार रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे वियर कर आप बिल्कुल गॉर्जियस डीवा लगेंगी।
चिक बॉर्डर पर ये कलमकारी चंदेरी सिल्क साड़ी सोबर होकर भी रॉयल लुक दे रही है। ये छोटे-मोटे फंक्शन और फॉर्मल वियर के लिए बेस्ट है। आप सेटल मेकअप और सिल्वर जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।
कलमकारी कॉटन सिल्क साड़ी हर मौसम के लिए बढ़िया च्वाइज है। आप इसे टर्टल या फिर हाईनेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में चोकर नेकलेस और जूड़ा बनाना न भूलें।