Blouse की स्लीव लेंथ छोटी हो जाए तो क्या करें? 7 Hacks से करें सब Fix
Other Lifestyle Jan 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कोल्ड शोल्डर या कटआउट स्लीव्स
स्लीव्स को ऊपर से या साइड से कटआउट डिजाइन में बदलें। इसे गोटा, मोती, या सेक्विन से सजाएं। यह एक फैशनेबल और पार्टी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीव्स में लेस या बॉर्डर जोड़ें
ब्लाउज की स्लीव के किनारे पर मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट लेस, गोटा पट्टी या बॉर्डर लगाएं। इसे टेलर से सिलवा लें। इससे स्लीव्स लंबी लगेंगी और लुक स्टाइलिश बनेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट या शिफॉन का एक्सटेंशन
स्लीव्स में मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट कलर का नेट, शिफॉन या ऑर्गेंजा कपड़ा जोड़ें। इसे हल्के फ्रिल या गेदर स्टाइल में लगवाएं। इससे ब्लाउज को एक ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीव्स हटाकर स्लीवलेस बनाएं
अगर स्लीव्स की लंबाई ठीक नहीं हो रही, तो ब्लाउज को स्लीवलेस बनाएं। स्लीवलेस लुक के लिए नेक और आर्महोल पर सुंदर पाइपिंग या बॉर्डर लगाएं। इसे मॉडर्न और कैजुअल के साथ पेयर करें।
Image credits: Aamna Sharif/instagram
Hindi
फुल स्लीव्स जोड़ें
ब्लाउज में मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक से फुल स्लीव्स सिलवाएं। इसके लिए वेलवेट, सिल्क या कॉटन मटीरियल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पारंपरिक और रॉयल लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
स्लीव्स को बेल स्लीव्स में बदलें
स्लीव्स के नीचे एक्स्ट्रा कपड़ा जोड़कर उसे बेल स्लीव्स का आकार दें। फ्लोई फैब्रिक का इस्तेमाल करें। यह ब्लाउज को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लाउज में स्ट्रैप्स जोड़ें
स्लीव्स की जगह कंधों पर सुंदर और मजबूत स्ट्रैप्स लगवाएं। आप गोटा, मोती या सिल्क के धागों से बने स्ट्रैप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ब्लाउज को इनोवेटिव और यूनिक लुक देगा।