Hindi

नहीं पड़ेगी हैवी नेकलेस की जरूरत, चौड़े बॉर्डर की 8 साड़ी से तन सजाएं

Hindi

वेलवेट साड़ी विद सिल्वर लेस बॉर्डर

ब्लैक वेलवेट साड़ी के साथ सिल्वर बॉर्डर काफी शानदार लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होती है। साड़ी को अट्रैक्शन प्वाइंट रहने दें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी

चमकदार ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के साथ भारी जरी बॉर्डर आपको ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक देगा। शादी या बड़े फंक्शन के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा बॉर्डर साड़ी

गोटा वर्क के चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां शानदार लगती हैं। पार्टी या फिर ट्रेंडिशनल फंक्शन में इस तरह की साड़ी आपको परफेक्ट लुक देगी। बिना ज्वेलरी के भी यह काफी सही लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर

शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के चौड़े बॉर्डर पर बारीक ज़री वर्क इसे क्लासी और रिच बनाता है। इसे शादी और त्योहारों पर पहनें और सभी की नजरें आप पर टिक जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी पर सिल्वर जरी लेस

व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर सिल्वर जरी लेस काफी सही लगता है। चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप कुछ इस तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी बॉर्डर साड़ी

गोटा पट्टी वर्क के चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां राजस्थान की शान हैं। ये साड़ियां पारंपरिक फंक्शन और मेहंदी या हल्दी जैसे समारोह के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली साड़ी

फ्लोरल एंब्रॉयडरी चौड़े बॉर्डर साड़ी पर रिच लुक देता है। वेडिंग फंक्शन या कॉकटेल पार्टी में यह आपको शानदार दिखाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू साड़ी विद मेटैलिक लेस

ब्लू प्लेन साड़ी पर मेटैलिक लेस ट्रेंडी और यूनिक बनाता है। यह साड़ी में हल्का ड्रामा जोड़ता है। हर तरह के इवेंट या फंक्शन में इस तरह के साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

नई भाभी तुरंत हो जाएंगी इंप्रेस! ननद गिफ्ट दें Nora Fatehi सी 7 साड़ी

रोका से लेकर विदाई तक पहनें झील मेहता से सोबर लहंगा और साड़ी डिजाइंस

पिस्ता के छिलके को यूज करने के 7 अमेजिंग हैक्स, बनाएं DIY क्राफ्ट

Blouse की स्लीव लेंथ छोटी हो जाए तो क्या करें? 7 Hacks से करें सब Fix