ब्लैक वेलवेट साड़ी के साथ सिल्वर बॉर्डर काफी शानदार लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होती है। साड़ी को अट्रैक्शन प्वाइंट रहने दें।
चमकदार ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के साथ भारी जरी बॉर्डर आपको ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक देगा। शादी या बड़े फंक्शन के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।
गोटा वर्क के चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां शानदार लगती हैं। पार्टी या फिर ट्रेंडिशनल फंक्शन में इस तरह की साड़ी आपको परफेक्ट लुक देगी। बिना ज्वेलरी के भी यह काफी सही लगती है।
शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के चौड़े बॉर्डर पर बारीक ज़री वर्क इसे क्लासी और रिच बनाता है। इसे शादी और त्योहारों पर पहनें और सभी की नजरें आप पर टिक जाएंगी।
व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर सिल्वर जरी लेस काफी सही लगता है। चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप कुछ इस तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
गोटा पट्टी वर्क के चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां राजस्थान की शान हैं। ये साड़ियां पारंपरिक फंक्शन और मेहंदी या हल्दी जैसे समारोह के लिए परफेक्ट हैं।
फ्लोरल एंब्रॉयडरी चौड़े बॉर्डर साड़ी पर रिच लुक देता है। वेडिंग फंक्शन या कॉकटेल पार्टी में यह आपको शानदार दिखाता है।
ब्लू प्लेन साड़ी पर मेटैलिक लेस ट्रेंडी और यूनिक बनाता है। यह साड़ी में हल्का ड्रामा जोड़ता है। हर तरह के इवेंट या फंक्शन में इस तरह के साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।