Hindi

कभी नहीं होगा शरारा और गरारा सूट में कंफ्यूजन, समझें 8 पॉइंट्स में

Hindi

शरारा और गरारा सूट में अंतर

अक्सर लड़कियां शरारा और गरारा सूट को लेकर फंफ्यूज रहती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गरारा और शरारा काफी हद तक एक जैसे दिखते लेकिन 1 अंतर दोनों को अलग बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

समझे शरारा का पैटर्न

शरारा वेस्ट बेल्ट से फिटेड होता है। इसमें कम या फिर ज्यादा फ्लेयर होते हैं। घेरा देने के लिए कलियों और चुन्नटों का इस्तेमाल किया जाता है। ये 1 मीटर का हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा के साथ कुर्ती

शरारा के साथ लॉन्ग या फिर शॉर्ट दोनों ही तरह की कुर्तियां पहनी जा सकती हैं। शरारा को बॉडी टाइप के अकॉर्डिंग कम या फिर ज्यादा घेर का बनवाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा के लिए फैब्रिक

शरारा के लिए सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप आदि फैब्रिक शरारा के लिए बेस्ट माने जाते हैं। वहीं हल्की एंब्रॉयडरी सिल्क शरारा हैवी लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गरारा का पैटर्न

गरारा घुटने या फिर उसके ऊपर तक फिटेड होता है और उसके बाद फ्लेयर शुरू होता है। पसंद के हिसाब से कम या ज्यादा फ्लेयर पसंद कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बिना ज्वाइंट के भी बनता है गरारा

जरूरी नहीं है घुटने के पास ज्वाइंट नहीं है तो उसे गरारा नहीं शरारा कहेंगे। गरारा में घुटने के ऊपर फिटेड और फिर फ्लेयर आउट स्टाइल होती है। जबकि शरारा ऊपर से फ्लेयर आउट होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कट या फिटेड ज्वाइंट

अगर सरल शब्दों में समझें तो घुटनों के ऊपर फिट और फिर खुला हुआ सेट गरारा कहलाता है वहीं शरारा कमर के बाद फ्लेयर रहता है।

Image credits: pinterest

टॉल गर्ल पर फिदा होंगे लड़के! पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 हल्की साड़ी

संस्कारी बहू की मिलेगी पहचान ! संक्रांति पर चुनें Rakul Preet सी साड़ी

गेहुआ रंग की कुड़ियां लगेंगी कमाल, पहनें कशिश कपूर सी स्टनिंग ड्रेस

नहीं पड़ेगी हैवी नेकलेस की जरूरत, चौड़े बॉर्डर की 8 साड़ी से तन सजाएं