Hindi

कुर्ती पहनने वाली हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 बॉटम वियर

Hindi

लेगिंग्स

अगर आप डेली वियर में कुर्ती पहनती हैं, तो क्लासी और कंफर्टेबल लुक के लिए लेगिंग्स बेस्ट ऑप्शन है। यह स्ट्रेट कट कुर्ती और अनारकली कुर्ती पर परफेक्ट जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लाजो पैंट्स

ट्रेंडी और फ्री फ्लोइंग लुक के लिए प्लाजो पैंट्स एक आरामदायक विकल्प है। यह शॉर्ट और लॉन्ग दोनों कुर्ती पर एकदम परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जींस

इंडो वेस्टर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लू कलर का जींस भी कुर्ती पर कैरी कर सकती हैं। कॉलेज और कैजुअल डे आउट के लिए यह शॉर्ट और ए लाइन कुर्ती पर स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

धोती पैंट्स

आप इंडो वेस्टर्न और फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो कुर्ती पर धोती पैंट्स पहन सकती हैं। यह शॉर्ट या पेप्लम स्टाइल कुर्ती पर परफेक्ट लगेगी और फेस्टिवल्स और शादी में क्लासी लुक देंगी।

Image credits: social media
Hindi

शरारा पैंट्स

एथेनिक और ग्लैमरस लुक के लिए शादी-पार्टी, रिसेप्शन या फेस्टिवल्स में शरारा पैंट आपके पास जरूर होना चाहिए। यह शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ते पर एकदम ट्रेडिशनल लुक आपको देंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट कट पैंट्स

मिनिमल और एलिगेंट लुक के लिए ऑफिस या फॉर्मल इवेंट में आप स्ट्रेट कट या सिगार कट पैंट्स पहन सकती हैं। यह स्ट्रेट और स्लीक कुर्ती पर एकदम परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कर्ट

बोहो और फ्यूजन लुक के लिए आप पार्टी, कॉलेज या ऑफिस में भी लॉन्ग या शॉर्ट फ्लेयर कुर्ती के साथ घेरदार स्कर्ट पहन सकती हैं। यह आपको कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगी।

Image credits: social media

पंजाबी चूड़ा का हुआ फैशन आउट, ट्रेंड में है Rajwadi Chooda Design!

कभी नहीं होगा शरारा और गरारा सूट में कंफ्यूजन, समझें 8 पॉइंट्स में

टॉल गर्ल पर फिदा होंगे लड़के! पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 हल्की साड़ी

संस्कारी बहू की मिलेगी पहचान ! संक्रांति पर चुनें Rakul Preet सी साड़ी