Hindi

ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!

Hindi

साड़ी लहंगा के लिए देखें ये हेयरस्टाइल

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीक बन हेयर स्टाइल

स्लीक बन हेयरस्टाइल बेहद सटल, क्लासी और स्टाइलिश लुक देता है। इस हेयरस्टाइल को साड़ी, सूट या फिर लहंगा क्रॉपटॉप सबी के साथ बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर बन हेयरस्टाइल

फ्लावर बन की ये डिजाइन साड़ी के साथ खूब जच रही है। आप भी अपने बालों में स्लीक या मेसी बन बनाकर गजरा से बालों को सजा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गजराबन हेयरस्टाइल

गजरा बना भले ही एक ट्रेडिश्नल हेयरस्टाइल है, लेकिन आपको बता दें कि ये आजकल साउथ इंडियन सेलेब्स और बी-टाउन के सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

मेसीबन आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के हेयरस्टाइल आपके क्रॉपटॉप, लहंगा और साड़ी तीनों के साथ जचेगी। बन को सुंदर बनाने के लिए उसमें फूल या गजरा लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडियन साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

बिब्बोजान की अदाओं की तरह अपने नागीन जैसे खूबसूरत बालों को साइड ब्रेड बनाकर खूबसूरती से सजाएं। ये हेयरस्टाइल लूज पल्लू के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Instagram

खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings

खुले बाल हो या पोनीटेल, ठंड में कमाल लुक देंगे 7 वेलवेट हेयर एसेसरीज

साड़ी से पीरियड के दाग हटाने के 4 आसान हैक्स

कुर्ती पहनने वाली हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 बॉटम वियर