खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings
Hindi

खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings

गोल्ड हुप्स इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड हुप्स इयररिंग्स

लाडली बिटिया जल्द दुल्हन बनने वाली है तो बिदा करते वक्त उसे गोल्ड हुप्स इयररिंग्स पहनाएं। ये भड़कीला लुक देने के साथ महफिल में आपकी शान भी बढ़ाएंगे। 

Image credits: Pinterest
लटकन गोल्ड हुप्स इयररिंग्स
Hindi

लटकन गोल्ड हुप्स इयररिंग्स

लड़कियों के लिए लटकन वाले गोल्ड हुप्स इयररिंग्स परपेक्ट रहते हैं। इसे आप डेलीवियर गिफ्ट के तौर पर इसे दे सकती है। ज्वेलरी शॉप पर 2-3 ग्राम में इसकी बेस्ट डिजाइन्स मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
फ्लोलर गोल्ड हूप बाली
Hindi

फ्लोलर गोल्ड हूप बाली

बिटिया ऑफिस जाती है तो इस तरह की हूप बाली भी उसे गिफ्ट करें। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में है। बेटी ससुराल में फैशनेबल लगने के साथ ठाठ भी दिखाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड-डायमंड हुप्स

लीफ डिजाइन में ये गोल्ड-डायमंड हुप्स इयररिंग्स नॉर्मल के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी। आप इसे सोने में तैयार करवा सकती हैं। ज्वेलरी की दुकान में इस तरह के हुप्स की कई डिजाइन्स दिखेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की बाली डिजाइन

झालर-लटकन से अलग आजकल फ्लैट सोने की बाली भी खूब पसंद की जा रही है। ये सोबर+मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप भी कुछ हल्का चाहती हैं तो इसे च्वाइज बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन गोल्ड हुप्स

ट्रेडिशनल जालीदार गोल्ड हुप्स ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगी। ये आपको प्लेन और घुंघरू के साथ भी मिल जायेंगी। जिसे सहूलियत के अकॉर्डिंग चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड हुप्स

सिंपल गोल्ड हुप्स महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। जहां हल्की सी परत पर सोने के आई बॉल लगे होते है। ये ज्यादा बड़े भी नहीं लगते है। बजट कम हैं तो 1 ग्राम में इसे तैयार करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

खुले बाल हो या पोनीटेल, ठंड में कमाल लुक देंगे 7 वेलवेट हेयर एसेसरीज

साड़ी से पीरियड के दाग हटाने के 4 आसान हैक्स

कुर्ती पहनने वाली हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 बॉटम वियर

पंजाबी चूड़ा का हुआ फैशन आउट, ट्रेंड में है Rajwadi Chooda Design!