बच्चा होने पर भाभी नेग में दें 1 ग्राम की गोल्ड ईयरिंग्स, ननद होगी खुश
Other Lifestyle Jan 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
नेग में गोल्ड देकर बनाएं याद
हमारे यहां भाभी को बच्चा होने पर ननद को नेग देने का रिवाज होता है। गोल्ड देना शुभ माना जाता है। यहां पर कुछ गोल्ड ईयरिंग्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे रिक्रिएट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ पैटर्न ईयरिंग्स
लिफ पैटर्न डिजाइन की ईयरिंग्स देखने में हैवी होता है लेकिन वजन में काफी हल्का। आप कुछ इस डिजाइन की ईयरिंग्स गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रीलेयर बाली डिजाइन
डेली यूज के लिए थ्री लेयर बाली काफी सही रहता है। इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंडल डिजाइन
आप जालीदार कुंडल डिजाइन भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की ईयरिंग्स भी एक से दो ग्राम के अंदर मिल जाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर कट बाली डिजाइन
अगर बजट ज्यादा है तो फिर फ्लावर कट बाली डिजाइन गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। साड़ी या सूट के साथ यह काफी सुंदर लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रैप्स गोल्ड ईयरिंग्स
ग्रैप्स गोल्ड ईयरिंग्स भी काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ईयरिंग्स आपको 20000 रुपए में आ जाएगी। ननद भी इस तरह की ईयरिंग्स पाकर खुश हो जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ एंड पर्ल ईयरिंग्स
ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस तरह की ईयरिंग्स परफेक्ट ऑप्शन है। लीफ के साथ छोटा सा पर्ल जोड़ा गया है। इस तरह की ईयरिंग्स डिजाइन 10000 रुपए में आ जाएंगी।