Hindi

बच्चा होने पर भाभी नेग में दें 1 ग्राम की गोल्ड ईयरिंग्स, ननद होगी खुश

Hindi

नेग में गोल्ड देकर बनाएं याद

हमारे यहां भाभी को बच्चा होने पर ननद को नेग देने का रिवाज होता है। गोल्ड देना शुभ माना जाता है। यहां पर कुछ गोल्ड ईयरिंग्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे रिक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न ईयरिंग्स

लिफ पैटर्न डिजाइन की ईयरिंग्स देखने में हैवी होता है लेकिन वजन में काफी हल्का। आप कुछ इस डिजाइन की ईयरिंग्स गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रीलेयर बाली डिजाइन

डेली यूज के लिए थ्री लेयर बाली काफी सही रहता है। इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंडल डिजाइन

आप जालीदार कुंडल डिजाइन भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की ईयरिंग्स भी एक से दो ग्राम के अंदर मिल जाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर कट बाली डिजाइन

अगर बजट ज्यादा है तो फिर फ्लावर कट बाली डिजाइन गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। साड़ी या सूट के साथ यह काफी सुंदर लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रैप्स गोल्ड ईयरिंग्स

ग्रैप्स गोल्ड ईयरिंग्स भी काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ईयरिंग्स आपको 20000 रुपए में आ जाएगी। ननद भी इस तरह की ईयरिंग्स पाकर खुश हो जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ एंड पर्ल ईयरिंग्स

ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस तरह की ईयरिंग्स परफेक्ट ऑप्शन है। लीफ के साथ छोटा सा पर्ल जोड़ा गया है। इस तरह की ईयरिंग्स डिजाइन 10000 रुपए में आ जाएंगी।

Image credits: pinterest

ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!

खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings

खुले बाल हो या पोनीटेल, ठंड में कमाल लुक देंगे 7 वेलवेट हेयर एसेसरीज

साड़ी से पीरियड के दाग हटाने के 4 आसान हैक्स