Hindi

सर्दियों की साड़ी-लहंगे को दें लग्जरी लुक, बनवाएं High Neck Blouse!

Hindi

देखें ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

सर्दियों में साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश दिखना है? हाई नेक ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन देखें, सिंपल से लेकर एम्ब्रॉयडरी वाले, हर तरह के डिजाइन यहां मौजूद हैं!

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज विथ एंब्रॉयडरी

हाई नेक ब्लाउज में ये डिजाइन आजकल खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें चोली में बस अस्तर या कवर होता है। इस हाई नेक ब्लाउज में छोटी स्लीव है और नेट फैब्रिक में पूरा वर्क हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल एंड प्लेन हाई नेक ब्लाउज

सिंपल और सटल लेकिन दिखने में क्लासी इस ब्लाउज पीस में भले कोई वर्क और एंब्रॉयडरी नहीं है, लेकिन इसकी हाई नेक और फुल स्लीव इसे रीच और रॉयल बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज विख की-होल

वेलवेट ब्लाउज का ट्रेंड सर्दियों में बढ़ जाते हैं, ऐसे में क्यों न इस तरह हाई नेक ब्लाउज में फ्रंट से की-होल कट बनवाएं, जो ये ब्लाउज को और ज्यादा डिजाइनर लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक ब्लाउज विथ फ्रंट कट

लहंगा के लिए ब्लाउज बनवाने का सोच रहे हैं, तो ये डिजाइनर पीस बेहद खूबसूरत है। इसमें फ्रंट में कट है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक विथ फुल स्लीव

साड़ी के लिए ये डिजाइनर ब्लाउज हाई नेक के साथ फुल स्लीव में आती है। ब्लाउज के इस डिजाइन में पूरे बॉडी में एंब्रॉयडरी वर्क है, जो इसे खूबसूरत बना रही है।

Image credits: Pinterest

सुहागन को पहली नजर में पसंद आएंगे Rose Gold मंगलसूत्र, चुनें 7 डिजाइन

बच्चा होने पर भाभी नेग में दें 1 ग्राम की गोल्ड ईयरिंग्स, ननद होगी खुश

ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!

खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings