सर्दियों की साड़ी-लहंगे को दें लग्जरी लुक, बनवाएं High Neck Blouse!
Other Lifestyle Jan 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
सर्दियों में साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश दिखना है? हाई नेक ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन देखें, सिंपल से लेकर एम्ब्रॉयडरी वाले, हर तरह के डिजाइन यहां मौजूद हैं!
Image credits: Instagram
Hindi
हाई नेक ब्लाउज विथ एंब्रॉयडरी
हाई नेक ब्लाउज में ये डिजाइन आजकल खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें चोली में बस अस्तर या कवर होता है। इस हाई नेक ब्लाउज में छोटी स्लीव है और नेट फैब्रिक में पूरा वर्क हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल एंड प्लेन हाई नेक ब्लाउज
सिंपल और सटल लेकिन दिखने में क्लासी इस ब्लाउज पीस में भले कोई वर्क और एंब्रॉयडरी नहीं है, लेकिन इसकी हाई नेक और फुल स्लीव इसे रीच और रॉयल बना रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई नेक ब्लाउज विख की-होल
वेलवेट ब्लाउज का ट्रेंड सर्दियों में बढ़ जाते हैं, ऐसे में क्यों न इस तरह हाई नेक ब्लाउज में फ्रंट से की-होल कट बनवाएं, जो ये ब्लाउज को और ज्यादा डिजाइनर लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई नेक ब्लाउज विथ फ्रंट कट
लहंगा के लिए ब्लाउज बनवाने का सोच रहे हैं, तो ये डिजाइनर पीस बेहद खूबसूरत है। इसमें फ्रंट में कट है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई नेक विथ फुल स्लीव
साड़ी के लिए ये डिजाइनर ब्लाउज हाई नेक के साथ फुल स्लीव में आती है। ब्लाउज के इस डिजाइन में पूरे बॉडी में एंब्रॉयडरी वर्क है, जो इसे खूबसूरत बना रही है।