ननद कहेगी मॉर्डन भाभी ! लोहड़ी पर पहनें ऐसे Woolen Salwar Suit
Other Lifestyle Jan 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
वुलन सलवार सूट
लोहड़ी पर अक्सर हैवी सूट पहनती हैं इस बार डिफरेंट ट्राई करते हुए शॉर्ट कुर्ती विद पैंट ट्राई करें। ये प्रोफेशनल लुक देने के साथ क्लासी लगता है। आप मिनिमल जूलरी संग इसे टीमअफ करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी वुलन सलवार सूट
जब बात रॉयलिटी की आती है तो पाकिस्तानी वुलन सूट से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये भड़कीले लगने के साथ नजाकत बढ़ाते हैं। आप लोहड़ी पर इसे पहनकर हीरोइन से कमी नहीं लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड वुलन सलवार सूट
प्रिंटेड एंब्रॉयडरी सजा ये वुलेन सूट सोबर लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप लोहड़ी के अलावा ऑफिस या फिर किटी पार्टी में भी इसे स्टाइल कर हुस्न की रानी लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट सलवार सूट डिजाइन
सर्दियों में वेलवेट सूट की भारी डिमांड रहती है। प्लेन की बजाय आप फ्लोरल प्रिंट पर ऐसा सूट खरीदें। ये पठानी स्टाइल में है। बाजार में 3 हजार तक मिल जायेगा। जिसे हैवी जूलरी संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी सिल्क वुलन सूट
जरी वर्क पर एंब्रॉयडरी सिल्क वुलन सूट पहनकर रानी वाले ठाठ दिखाएं। ऐसे सूट कंट्रासस्ट लुक में ज्यादा खिलते हैं। सूट हैवी है इसलिए जूलरी-हेयरस्टाइल सेटल रखें। आप बेल्ट लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कश्मीरी वुलन सूट
आउटफिट के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो सोबर लुक में ऐसा शरारा विद शॉर्ट कुर्ती चुनें। ऑनलाइन 1500 रु तक ये मिल जायेगा। सूट सिंपल हैं तो हैवी झुमके या चांदबालियों संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर वुलेन सलवार सूट
हैंड प्रिंट सूट लुक में चार्म जोड़ने के साथ ग्रेसफुल लुक देते हैं। आप स्टोन-जरी से हटकर कुच चाहती हैं तो बढ़िया विकल्प है। इन्हें आप ऑफिस या अन्य फंक्शन में भी पहन सकती हैं।