मोनालिसा ने न्यू ईयर के फंक्शन में शिमरी डिज़ाइन वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की थी। एक्ट्रेस का लुक के साथ ज़बरदस्त स्टाइल उभरकर आ रहा है।
मोनालिसा पर उनकी ये ड्रेस फिगर को हाइलाइट करने वाली है, जो न्यू ईयर के जश्न, कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
सिंपल सिल्वर-टोन इयररिंग्स के साथ मोनालिसा ने अपना लुक एलिगेंट और क्लासी रखा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने बालों को सिंपल बन में बांधा है, जो उनके ड्रेस के साथ परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट बना रहा है।
न्यूड और ग्लॉसी मेकअप के साथ लाइट लिपिस्टिक ने मोनालिसा के लुक को क्लासी रखा है, वहीं स्मोकी आईज़ ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।
केवल ड्रेस ही नहीं मोनालिसा के फुटवियर भी बेहद खास हैं। उन्होंने शाइनी सिल्वर बैले फ्लैट्स पहने हैं, जो बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश टच दे रहे हैं।
न्यू ईयर के जश्न में डेकोरेटिव लाइट्स के साथ फेस्टिव वाइब्स ने मोनालिसा के लुक को अट्रेक्टिव बना दिया है।
ट्रेंडी लुक के साथ मोनालिसा हर तरह के फैशन को फुल कॉन्फीडेंस के साथ कैरी करती हैं। वे तकरीबन हरदिन स्टाइल स्टेटमेंट पेश करती हैं।
मोनालिसा के इस लुक पर फैंस एकदम से फिदा हो गए हैं। फॉलोअर्स उनकी ड्रेसिंग सेंस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
सर्दियों की साड़ी-लहंगे को दें लग्जरी लुक, बनवाएं High Neck Blouse!
सुहागन को पहली नजर में पसंद आएंगे Rose Gold मंगलसूत्र, चुनें 7 डिजाइन
बच्चा होने पर भाभी नेग में दें 1 ग्राम की गोल्ड ईयरिंग्स, ननद होगी खुश
ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!