Hindi

Pixie Hair पर खूब खिलेंगे गुल पनाग के एथनिक लुक, गर्ल्स दिखेंगी क्लासी

Hindi

शॉर्ट हेयर गर्ल ट्राई करें गुल पनाग के लुक

जिन महिलाओं के छोटे बाल होते हैं उन्हें इंडियन ड्रेस पहनने में अनकंफर्टेबल फील होता है। लेकिन आप गुल पनाग की जैसे स्लीवलेस स्ट्रेट कट कुर्ती पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लीटेड साड़ी करें वियर

छोटे बाल वाली महिलाओं पर इस तरह की प्रिंटेड प्लीटेड साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहने और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन व्हाइट साड़ी

गुल पनाग की तरह एकदम स्टाइलिश लुक के लिए पिक्सी कट हेयर वाली लेडी प्लेन व्हाइट साड़ी कैरी करें। इसके साथ हॉल्टर नेक वाला स्टाइलिश ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन लहंगा करें ट्राई

गुल की तरह आप स्टनिंग लुक अपनाने के लिए ऑफ व्हाइट कलर का प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और साइड में चुन्नी वेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

चूड़ीदार पजामा कुर्ता करें ट्राई

कर्ली शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर इस तरह का इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का स्ट्रेट कट कुर्ता और चूड़ीदार सलवार बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ नेट की चुन्नी ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन सूट पर पहनें फुलकारी दुपट्टा

अगर आप एकदम पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर के सूट के ऊपर आप मल्टी कलर फुलकारी चुन्नी पहनकर एकदम खूबसूरत लुक पा सकती हैं। अपने बालों में चाहे तो छोटी बनाएं या ओपन रखें।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क ब्लैक साड़ी

आप ब्लैक कलर की सिल्क की साड़ी भी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। जिसके ऊपर बॉर्डर डिजाइन बना हुआ है। इसके साथ स्ट्रेट शॉर्ट हेयर रखें। 

Image credits: social media

दिलों में बजेगी गिटार,पार्टी में Blouse Back Design पहन दिखें जानदार !

सस्ते में बनेगी महंगी बात, नन्ही परी को पहनाएं ये 7 चूड़ियों की डिजाइन

ननद कहेगी मॉर्डन भाभी ! लोहड़ी पर पहनें ऐसे Woolen Salwar Suit

फैशन डीवा दिखना हैं तो बॉडीकॉन ड्रेस में ट्राय करें Monalisa का लुक