मिथिला पालकर ऑरेंज कलर की शिमरी साड़ी में टॉल रही हैं। साड़ी के पल्लू को उन्होंने ओपन रखते हुए काफी लंबा रखा है। शॉर्ट गर्ल कुछ इस तरह साड़ी पहन सकती हैं।
येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी में कर्ली हेयर गर्ल गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी को सिंपल तरीके से स्टाइल करने के साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज पहना है।
एलिगेंट लुक के लिए आप मिथिला के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। प्लेन ब्लू साड़ी पर कॉन्ट्रास्ट लेस लगाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक चश्मा से स्टाइलिंग की है।
येलो सिल्क की साड़ी के बॉर्डर को मैरुन रखा गया है। उसके ऊपर से गोल्डन जरी का काम बहुत ही सुंदर लग रहा है। फेस्टिव सीजन में आप इस तरह साड़ी स्टाइल करके तारीफ पा सकती हैं।
ऑफिस गोइंग गर्ल पर पिंक हैंडलूम साड़ी बहुत ही शानदार लुक क्रिएट करती हैं। इसे कैरी करना भी आसान होता है।
ग्रीन साड़ी के साथ पर्पल बॉर्डर काफी सही लग रहा है। कॉटन की इस साड़ी को आप किसी इवेंट या फिर ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।
पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी में मिथिला कयामत वाला लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है। आप भी इस तरह के लुक रिक्रिएट करके महफिल लूट सकती हैं।