Hindi

5.2 इंच गर्ल लगेगी टॉल, स्टाइल करें Mithila Palkar सी 8 साड़ी

Hindi

ऑरेंज शिमरी साड़ी

मिथिला पालकर ऑरेंज कलर की शिमरी साड़ी में टॉल रही हैं। साड़ी के पल्लू को उन्होंने ओपन रखते हुए काफी लंबा रखा है। शॉर्ट गर्ल कुछ इस तरह साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी

येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी में कर्ली हेयर गर्ल गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी को सिंपल तरीके से स्टाइल करने के साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लेस वर्क साड़ी

एलिगेंट लुक के लिए आप मिथिला के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। प्लेन ब्लू साड़ी पर कॉन्ट्रास्ट लेस लगाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक चश्मा से स्टाइलिंग की है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

येलो सिल्क की साड़ी के बॉर्डर को मैरुन रखा गया है। उसके ऊपर से गोल्डन जरी का काम बहुत ही सुंदर लग रहा है। फेस्टिव सीजन में आप इस तरह साड़ी स्टाइल करके तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक हैंडलूम साड़ी

ऑफिस गोइंग गर्ल पर पिंक हैंडलूम साड़ी बहुत ही शानदार लुक क्रिएट करती हैं। इसे कैरी करना भी आसान होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर

ग्रीन साड़ी के साथ पर्पल बॉर्डर काफी सही लग रहा है। कॉटन की इस साड़ी को आप किसी इवेंट या फिर ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी में मिथिला कयामत वाला लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है। आप भी इस तरह के लुक रिक्रिएट करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest

गालों की लाली होगी और लाल, जब रेड साड़ी पर पहनेंगी मॉडर्न ब्लाउज

सर्दी में नहीं लगेगी ठंड, बालों में इन 5 तरीके से लगाएं मेहंदी

2025 के 7 ट्रेंडी नेकलेस डिज़ाइन: क्या आप तैयार हैं?

Pixie Hair पर खूब खिलेंगे गुल पनाग के एथनिक लुक, गर्ल्स दिखेंगी क्लासी