Hindi

ससुराल में लाडली जमाएगी धाक ! 5 ग्राम में बनवाएं ये Gold Bangles

Hindi

सोने के कंगन की डिजाइन

बेटी जल्द विदा होने वाली हैं और उसे गिफ्ट देने की सोच रही हैं। तो इस बार पैसों की जगह आप गोल्ड कंगन गिफ्ट कर सकती हैं। ये हाथों की सोभा बढ़ाने के साथ महफिल में शान बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड कंगन डिजाइन

ज्यादा बजट नहीं है तो आप 2-3 ग्राम में इस तरह के सिंगल कंगन बनवा सकती है। ये बारीक डिजाइन और नग वर्क के साथ आते हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी सारी डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की चूड़ी डिजाइन

 क्रॉस डिजाइन में ऐसी चूड़ी डिजाइन डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे हर ओकेजन पर पहन सकती हैं। ये हाथों को भारी दिखाने के साथ मॉर्डन लुक देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

22 कैरेट सोने के कंगन

बेटी वर्किंग वुमन हैं तो ज्यादा भारी बैंगल्स की बजाय आप स्टोन वर्क पर ऐसी सोने की चूड़ियां गिफ्ट कर सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर रेंज के अकॉर्डिंग कई बैंगल्स मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने के कंगन स्टोन के साथ

ब्रेसलेट स्टाइल सोने के कंगन बहुत मॉर्डन+क्लासी लगते हैं। आप इन्हें डेली वियर में तो नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। ऐसे कंगन बिन चूड़ी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड बैंगल

रूबी वर्क पर ऐसे ट्रेडिशनल गोल्ड बैंगल रॉयल लुक देते हैं। आप ज्यादा भारीभरकम डिजाइन पसंद नहीं करती हैं तो ये परफेक्ट च्वाइज है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी गोल्ड बैंगल

रजवाड़ी कंगन दुल्हनों की शान होते हैं। ये एडजेस्टबल, कड़ा और ब्रेसलेट और कई पैर्टन में मिल जायेंगी। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने होंगे।  

Image credits: Pinterest

बिखरा नहीं रहेगा सजने का सामान, इस्तेमाल करें 5 तरह के Makeup Bag

5.2 इंच गर्ल लगेगी टॉल, स्टाइल करें Mithila Palkar सी 8 साड़ी

गालों की लाली होगी और लाल, जब रेड साड़ी पर पहनेंगी मॉडर्न ब्लाउज

सर्दी में नहीं लगेगी ठंड, बालों में इन 5 तरीके से लगाएं मेहंदी