अगर आपके पास पुरानी प्लास्टिक की बोतल पड़ी है, तो आप उसके टॉप को कट कर लें। ऊपर कलरफुल थ्रेड लपेट और इसके अंदर छोटे-छोटे बल्ब लगाकर एक खूबसूरत सा लैंप बनाएं।
घर को एसथेटिक लुक देने के लिए आप दो बोतलों को काटकर उसके मुंह को आपस में जोड़ दें। इसमें रेत भरें, आजू-बाजू राउंड कार्डबोर्ड लगाएं और एक रेत घड़ी बनाएं।
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप छोटी प्लास्टिक की बोतल को पीला और काला पेंट करके इसमें पंख लगाएं। आंखे और मुंह बनाकर एक बी बनाएं।
थम्स अप या कोका-कोला की पुरानी प्लास्टिक बोतल को नीचे से काटें। सामने से दो ट्राएंगल बनाएं। इसे व्हाइट पेंट करें। बिल्ली की आंखें और मुंह बनाएं और उसमें फ्लावर या शो प्लांट लगाएं।
पुरानी प्लास्टिक की बोतल को आप काटें। ऊपर से दूसरी बोतल को कोने से काटकर अटैच करें। बीच में एक छोटी जिप लगाएं और इसके अंदर पेन पेंसिल जैसी चीजों को स्टोर करें।
पुरानी प्लास्टिक की बोतल में आप रंग-बिरंगे धागों को लपेटकर बीच में एक आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं और इसे घर में डेकोरेशन या फ्लावर वास के रूप में इस्तेमाल करें।
घर के बाहर एकदम ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप पुरानी बोतल को ऊपर से कट करके इसमें लेस और बीट्स लगाकर हैंगिंग या तोरण भी बना सकते हैं।