Hindi

पुरानी प्लास्टिक बॉटल को यूज करने के 7 अमेजिंग DIY Hacks

Hindi

प्लास्टिक की पुरानी बोतलों को ऐसे करें यूज

अगर आपके पास पुरानी प्लास्टिक की बोतल पड़ी है, तो आप उसके टॉप को कट कर लें। ऊपर कलरफुल थ्रेड लपेट और इसके अंदर छोटे-छोटे बल्ब लगाकर एक खूबसूरत सा लैंप बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घंटाघर या रेत घड़ी

घर को एसथेटिक लुक देने के लिए आप दो बोतलों को काटकर उसके मुंह को आपस में जोड़ दें। इसमें रेत भरें, आजू-बाजू राउंड कार्डबोर्ड लगाएं और एक रेत घड़ी बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY क्राफ्ट

बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप छोटी प्लास्टिक की बोतल को पीला और काला पेंट करके इसमें पंख लगाएं। आंखे और मुंह बनाकर एक बी बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पॉट्स

थम्स अप या कोका-कोला की पुरानी प्लास्टिक बोतल को नीचे से काटें। सामने से दो ट्राएंगल बनाएं। इसे व्हाइट पेंट करें। बिल्ली की आंखें और मुंह बनाएं और उसमें फ्लावर या शो प्लांट लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों का पेंसिल बॉक्स बनाएं

पुरानी प्लास्टिक की बोतल को आप काटें। ऊपर से दूसरी बोतल को कोने से काटकर अटैच करें। बीच में एक छोटी जिप लगाएं और इसके अंदर पेन पेंसिल जैसी चीजों को स्टोर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शोपीस बनाएं

पुरानी प्लास्टिक की बोतल में आप रंग-बिरंगे धागों को लपेटकर बीच में एक आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं और इसे घर में डेकोरेशन या फ्लावर वास के रूप में इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तोरण या हैंगिंग

घर के बाहर एकदम ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप पुरानी बोतल को ऊपर से कट करके इसमें लेस और बीट्स लगाकर हैंगिंग या तोरण भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

ससुराल में लाडली जमाएगी धाक ! 5 ग्राम में बनवाएं ये Gold Bangles

बिखरा नहीं रहेगा सजने का सामान, इस्तेमाल करें 5 तरह के Makeup Bag

5.2 इंच गर्ल लगेगी टॉल, स्टाइल करें Mithila Palkar सी 8 साड़ी

गालों की लाली होगी और लाल, जब रेड साड़ी पर पहनेंगी मॉडर्न ब्लाउज