पुरानी प्लास्टिक बॉटल को यूज करने के 7 अमेजिंग DIY Hacks
Other Lifestyle Jan 03 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
प्लास्टिक की पुरानी बोतलों को ऐसे करें यूज
अगर आपके पास पुरानी प्लास्टिक की बोतल पड़ी है, तो आप उसके टॉप को कट कर लें। ऊपर कलरफुल थ्रेड लपेट और इसके अंदर छोटे-छोटे बल्ब लगाकर एक खूबसूरत सा लैंप बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
घंटाघर या रेत घड़ी
घर को एसथेटिक लुक देने के लिए आप दो बोतलों को काटकर उसके मुंह को आपस में जोड़ दें। इसमें रेत भरें, आजू-बाजू राउंड कार्डबोर्ड लगाएं और एक रेत घड़ी बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
DIY क्राफ्ट
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप छोटी प्लास्टिक की बोतल को पीला और काला पेंट करके इसमें पंख लगाएं। आंखे और मुंह बनाकर एक बी बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर पॉट्स
थम्स अप या कोका-कोला की पुरानी प्लास्टिक बोतल को नीचे से काटें। सामने से दो ट्राएंगल बनाएं। इसे व्हाइट पेंट करें। बिल्ली की आंखें और मुंह बनाएं और उसमें फ्लावर या शो प्लांट लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों का पेंसिल बॉक्स बनाएं
पुरानी प्लास्टिक की बोतल को आप काटें। ऊपर से दूसरी बोतल को कोने से काटकर अटैच करें। बीच में एक छोटी जिप लगाएं और इसके अंदर पेन पेंसिल जैसी चीजों को स्टोर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
शोपीस बनाएं
पुरानी प्लास्टिक की बोतल में आप रंग-बिरंगे धागों को लपेटकर बीच में एक आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं और इसे घर में डेकोरेशन या फ्लावर वास के रूप में इस्तेमाल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
तोरण या हैंगिंग
घर के बाहर एकदम ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप पुरानी बोतल को ऊपर से कट करके इसमें लेस और बीट्स लगाकर हैंगिंग या तोरण भी बना सकते हैं।