Masculine Body भी लगेगी ग्रेसफुल, चुनें Gul Panag से पंजाबी सूट डिजाइन
Other Lifestyle Jan 03 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन पाकिस्तानी सूट
चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ कुर्ती और साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। ये बहुत स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: gul panag Instagram
Hindi
फुलकारी दुपट्टा लॉन्ग लेंथ सूट
आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के फुलकारी दुपट्टा लॉन्ग लेंथ सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। वहीं यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन गोटा-पट्टी सूट डिजाइन
सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। आप ऐसा गोल्डन गोटा-पट्टी सूट डिजाइन चुनकर स्टनिंग लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड पटियाला सूट
डैली वियर और आने-जाने के लिए आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड पटियाला सूट चुन सकती हैं। चाहें तो इसपर लेस भी आप लगवा सकती हैं और साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: gul panag Instagram
Hindi
कंट्रास्ट दुपट्टा प्लेन चूड़ीदार सूट
इस तरह का कंट्रास्ट दुपट्टा प्लेन चूड़ीदार सूट डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी कम कीतम में आसानी से मिल जाएगा। प्लेन सूट पर हमेशा वर्क वाले हैवी दुपट्टा खूब जमते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट दुपट्टा प्लेन प्लाजो सेट
अलग-अलग लेंथ में आपको इस तरह के नेट दुपट्टा प्लेन प्लाजो सेट आसानी से मिल जाएंगे। इन डिजाइंस में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। साथ में लाइटवेट एसेसरीज भी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पंजाबी स्टाइल पटियाला सूट
प्रिंटेड डिजाइन देखने में कमाल लगते हैं। इसमें आपको पंजाबी स्टाइल पटियाला सूट मल्टी-शेड के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो इसे पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं।