चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ कुर्ती और साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। ये बहुत स्टाइलिश लुक देगा।
आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के फुलकारी दुपट्टा लॉन्ग लेंथ सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। वहीं यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।
सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। आप ऐसा गोल्डन गोटा-पट्टी सूट डिजाइन चुनकर स्टनिंग लग सकती हैं।
डैली वियर और आने-जाने के लिए आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड पटियाला सूट चुन सकती हैं। चाहें तो इसपर लेस भी आप लगवा सकती हैं और साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।
इस तरह का कंट्रास्ट दुपट्टा प्लेन चूड़ीदार सूट डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी कम कीतम में आसानी से मिल जाएगा। प्लेन सूट पर हमेशा वर्क वाले हैवी दुपट्टा खूब जमते हैं।
अलग-अलग लेंथ में आपको इस तरह के नेट दुपट्टा प्लेन प्लाजो सेट आसानी से मिल जाएंगे। इन डिजाइंस में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। साथ में लाइटवेट एसेसरीज भी कैरी करें।
प्रिंटेड डिजाइन देखने में कमाल लगते हैं। इसमें आपको पंजाबी स्टाइल पटियाला सूट मल्टी-शेड के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो इसे पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं।