मोटे कपड़े के ब्लाउज में कवरेज के लिए ज्यादा लेयर होती है। यह आपको बिना ब्रा भी सपोर्ट देती है।
अगर आप ब्रा के कसावट से फ्री होना चाहती हैं तो ब्लाउज पैडेड बनवाएं। यह ना सिर्फ आपके ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करेगा बल्कि फिटिंग भी शानदार होगी।
स्टिक-ऑन ब्रा और निपल कवर हल्के और नजर नहीं आने वाले होते हैं। यह ब्रेस्ट एरिया को सपोर्ट और कवरेज दोनों देते हैं। हॉल्टर नेक या डीप बैक ब्लाउज के साथ स्टिक-ऑन ब्रा परफेक्ट है।
कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज में इनबिल्ट सपोर्ट होता है, जो आपके लुक को स्टाइलिश और फर्म बनाता है।
लॉन्गलाइन ब्लाउज कमर तक आता है और आपको पूरा कवरेज देता है। वर्क वाले ब्लाउज ज्यादा सही लगते हैं।
ट्यूब ब्लाउज में भी ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है। ब्लाउज के फिटिंग को ज्यादा टाइट रखें। जिससे ब्रेस्ट एरिया को सही सपोर्ट मिलें।