स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके
Hindi

स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके

मोटे और डबल-लेयर फैब्रिक वाले ब्लाउज सिलवाएं
Hindi

मोटे और डबल-लेयर फैब्रिक वाले ब्लाउज सिलवाएं

मोटे कपड़े के ब्लाउज में कवरेज के लिए ज्यादा लेयर होती है। यह आपको बिना ब्रा भी सपोर्ट देती है।

Image credits: pinterest
पैडेड ब्लाउज सिलवाएं
Hindi

पैडेड ब्लाउज सिलवाएं

अगर आप ब्रा के कसावट से फ्री होना चाहती हैं तो ब्लाउज पैडेड बनवाएं। यह ना सिर्फ आपके ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करेगा बल्कि फिटिंग भी शानदार होगी।

Image credits: pinterest
स्टिक-ऑन ब्रा या निपल कवर का इस्तेमाल करें
Hindi

स्टिक-ऑन ब्रा या निपल कवर का इस्तेमाल करें

स्टिक-ऑन ब्रा और निपल कवर हल्के और नजर नहीं आने वाले होते हैं। यह ब्रेस्ट एरिया को सपोर्ट और कवरेज दोनों देते हैं। हॉल्टर नेक या डीप बैक ब्लाउज के साथ स्टिक-ऑन ब्रा परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

हुक-फ्रंट या कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज पहनें

कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज में इनबिल्ट सपोर्ट होता है, जो आपके लुक को स्टाइलिश और फर्म बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्गलाइन ब्लाउज बनवाएं

लॉन्गलाइन ब्लाउज कमर तक आता है और आपको पूरा कवरेज देता है। वर्क वाले ब्लाउज ज्यादा सही लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज में भी ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है। ब्लाउज के फिटिंग को ज्यादा टाइट रखें। जिससे ब्रेस्ट एरिया को सही सपोर्ट मिलें। 

Image credits: social media

गले से ज्यादा पैरों पर टिकेगी नजर ! अभी खरीदें ऐसी चांदी की पायल

भतीजी के छेदन में बुआ दें छोटी 7 Gold Earring, मायके में होगी तारीफ

Masculine Body भी लगेगी ग्रेसफुल, चुनें Gul Panag से पंजाबी सूट डिजाइन

पुरानी ब्रा की स्ट्रैप का करें स्मार्ट इस्तेमाल: जानें 6 गजब के हैक्स