2025 में हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 जींस+पैंट्स, लगेंगी HI-FI
Hindi

2025 में हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 जींस+पैंट्स, लगेंगी HI-FI

वाइड लेग जींस
Hindi

वाइड लेग जींस

ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक के लिए आजकल वाइड लेग्ड जींस काफी ट्रेंड में है। इसे ट्यूब टॉप या क्रॉप टॉप के साथ आप वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
बूटकट जींस
Hindi

बूटकट जींस

80s का फैशन बूटकट 2025 में काफी ट्रेंड में रहने वाला है। इसे कैजुअल और सेमी फॉर्मल लुक दोनों के लिए स्टाइल किया जा सकता है। बूटकट जींस को आप टी-शर्ट या टॉप के साथ वियर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
मॉम जींस
Hindi

मॉम जींस

मॉम जींस हाई वेस्ट और रिलैक्स फिट होती है। इसे ओवर साइज शर्ट, टी-शर्ट या स्वेटशर्ट के साथ वियर किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड पैंट्स

पार्टी और एथनिक लुक के लिए फ्लेयर्ड पैंट्स भी परफेक्ट ऑप्शन है। इसे शॉर्ट कुर्ती या क्रॉप टॉप के साथ कैरी करके आप एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेदर पैंट्स

बोल्ड और स्टाइलिश लुक के लिए ब्लैक या ब्राउन कलर की बॉडी फिटेड लेदर पैंट्स बेस्ट ऑप्शन है। इसे फिटेड टॉप और हाई हील्स या बूट्स के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेट लेग जींस

सिंपल और वर्सेटाइल लुक के लिए आपके वार्डरोब में एक स्ट्रेट लेग जींस जरूर होनी चाहिए। इसे आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों में वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कार्गो पैंट्स

कैजुअल और कंफर्टेबल लुक के लिए कार्गो पैंट्स भी 2025 में काफी ट्रेंड में रहने वाली है। ये लूज और ट्रेंडी लगते हैं। इसे आप क्रॉप टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

अनुपमा का प्यार और किंजल का स्टाइल ! पहनें ये Fancy Suit Designs

स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके

गले से ज्यादा पैरों पर टिकेगी नजर ! अभी खरीदें ऐसी चांदी की पायल

भतीजी के छेदन में बुआ दें छोटी 7 Gold Earring, मायके में होगी तारीफ