Hindi

मायके संग ससुराल में दिखाएं टशन, रॉयलटी से पहनें Tusser Silk Saree

Hindi

जरी वर्क टसर सिल्क साड़ी

टसर साड़ी पर जरी या सिल्क के धागों से बनी कढ़ाई इसकी सुंदरता बढ़ा देगी। रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी के लिए हैवी चोकर सेट के साथ ऐसे पीस को और भी रॉयल बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉक प्रिंट टसर सिल्क साड़ी

हैंडमेड ब्लॉक प्रिंट्स, खासकर फ्लोरल और ज्योमेट्रिक पैटर्न में ऐसी टसर सिल्क साड़ी चुनें। कैजुअल और ऑफिस वियर के लिए इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

हैंडपेंटेड टसर सिल्क साड़ी

पूरी साड़ी पर हाथ से बनाए गए फ्लोरल, पेड़-पौधे या ट्राइबल डिजाइन्स, फैमिली गेट-टुगेदर्स और एथनिक डे के लिए परफेक्ट हैं। इसे स्लीक बन और ओवरसाइज्ड झुमकों के साथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर वर्क टसर सिल्क साड़ी

आप प्लेन टसर सिल्क साड़ी पर भारी बॉर्डर पैटर्न चुन सकती हैं। शादियां और त्योहार के मौके पर जरदोजी, कढ़ाई या बूटेदार डिजाइन खूब जमती है। इसे हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: facebook
Hindi

पट्टाचित्र टसर सिल्क साड़ी

ओडिशा और पश्चिम बंगाल की पारंपरिक ट्रेडिशन में पौराणिक कहानियां और जीवन सीन्स दिखते हैं। आर्ट लवर्स और कल्चरल इवेंट्स में आप इसे मैचिंग पोटली बैग और बिंदी के साथ कम्प्लीट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट टसर सिल्क साड़ी

मॉडर्न डिजाइन्स जैसे एब्सट्रैक्ट आर्ट या बोल्ड फ्लोरल पैटर्न्स के साथ आप ऐसी डिजिटल प्रिंट टसर सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। ऑफिस और किटी पार्टी के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइप्स और चेक्स टसर सिल्क साड़ी

स्ट्राइप्स और चेक्स पैटर्न में ऐसी टसर साड़ी मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स लगती है। सेमी-फॉर्मल ईवेंट्स के लिए इसे सिंपल स्टड्स और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पहनें।

Image credits: social media

कचरा नहीं बेहद काम है केले का छिलका, इन 5 अमेजिंग तरीकों से करें Reuse

2025 में हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 जींस+पैंट्स, लगेंगी HI-FI

अनुपमा का प्यार और किंजल का स्टाइल ! पहनें ये Fancy Suit Designs

स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके