Hindi

जेठानी करेगी क्रिएटीविटी की तारीफ! ब्लाउज आस्तीन में करवाएं ये 6 काम

Hindi

आस्तीन में लगवाएं सितारे

अपने सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर और शाही लुक देने के लिए आप आस्तीन में खास वर्क करवा सकती हैं। मार्केट से गोल्डन सितारे खरीदें और टेलर को कहकर आस्तीन में सितारे लगावाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस्टल डीटेलिंग कटआउट ब्लाउज

क्रिस्टल डिटेलिंग ब्लाउज में मोतियों की लटकन इसे खास बना रही है। ब्लाउज की आस्तीन में ऐसे ही कुछ क्रिएटिव वर्क कराएं ताकि सिंपल साड़ी का लुक भी बेहतरीन दिखे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क ब्लाउज में गोटापट्टी

अपने चमकीले सिल्क ब्लाउज में कलरफुल गोटा पट्टी लगवा कर भी आप इसे स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। मार्केट में आपको आसानी से ब्लाउज की मैचिंग गोटा पट्टी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लगवाएं मैचिंग लटकन

अगर साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहन रही हैं तो साड़ी की मैचिंग लटकन लगवा लें। यह सस्ती भी होती हैं और ओवरऑल ब्लाउज के क्लासी लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउडज में गोल्डन बॉर्डर

पफ स्लीव ब्लाउज के बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी लगवाने से ब्लाउज की कीमत बढ़ जाती है। अपने सिंपल ब्लाउज के साथ भी ऐसा एक्सपेरीमेंट करके देखें।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल अटैचमेंट दिखेगा खास

ब्लाउज स्लीव में वी कट को जोड़ती हुई मोतियों की लड़ी इसे खास बना रही है। आप चाहे तो सिंपल ब्लाउज में ऐसा डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं।

Image credits: pinterest

बेल्ट के साथ इन 5 तरह से करें साड़ी ड्रेप, मिलेगा क्लासी लुक!

मायके संग ससुराल में दिखाएं टशन, रॉयलटी से पहनें Tusser Silk Saree

कचरा नहीं बेहद काम है केले का छिलका, इन 5 अमेजिंग तरीकों से करें Reuse

2025 में हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 जींस+पैंट्स, लगेंगी HI-FI