Hindi

2-in-1 Jhumka लगेंगे अतिसुंदर, Gold छोड़ चुनें ऐसे किफायती Earrings

Hindi

2-in-1 झुमकों के नए डिजाइंस

नए डिजाइन के 2-in-1 झुमके आपके लुक को बनाएंगे और भी खास। पर्ल, डायमंड और गोल्ड के ऑप्शन से चुनें अपना पसंदीदा स्टाइल। रोजाना या खास मौकों पर, ये झुमके हर जगह जंचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल लटकन 2 इन 1 बाली

आमतौर पर डैली वियर के लिए इस तरह की पर्ल लटकन 2 इन 1 बाली काफी पसंद की जाती है। इसे आप आंख बंद करके चुन सकती हैं और ये बहुत सोबर लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

झुमकी लटकन 2 इन 1 इयररिंग्स

झुमकों में कुछ नया आजमाना चाहती हैं तो आप इस तरह के झुमकी लटकन 2 इन 1 इयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन देखने में कमाल लगते हैं और इसे झुमकी हटाकर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड पैटर्न 2 इन 1 इयररिंग्स

यह अनकट डायमंड पैटर्न 2 इन 1 इयररिंग्स डिजाइन काफी अलग है। इस झुमके के कुछ भाग के लिए ग्रीन कलर स्टोन और डायमंड का इस्तेमाल किया गया है जो काफी खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड एंड पर्ल लटकन इयररिंग्स

इस तरह के छोटे-छोटे गोल्ड एंड पर्ल लटकन इयररिंग्स हर आउटफिट पर जमते हैं। इन झुमकों को आप सिंपल स्टड टॉप्स पैटर्न में भी पहन सकती हैं। ये हर लेडी के चेहरे पर खूब खिलेंगे।

Image credits: social media
Hindi

डबल झुमकी 2 इन 1 इयररिंग्स

डबल झुमकी स्टाइल के झुमके भी काफी अच्छे लगते हैं। इन झुमकों को आप अलग-अलग इवेंट पर अलग-अलग ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: social media

500 का सूट भी लगेगा हजारों का, कैरी करें Phulkari Dupatta की ये डिजाइन

जेठानी करेगी क्रिएटीविटी की तारीफ! ब्लाउज आस्तीन में करवाएं ये 6 काम

बेल्ट के साथ इन 5 तरह से करें साड़ी ड्रेप, मिलेगा क्लासी लुक!

मायके संग ससुराल में दिखाएं टशन, रॉयलटी से पहनें Tusser Silk Saree