Hindi

500 का सूट भी लगेगा हजारों का, कैरी करें Phulkari Dupatta की ये डिजाइन

Hindi

देखें फुलकारी दुपट्टा की लेटेस्ट डिजाइन

फुलकारी दुपट्टे के नए डिज़ाइन देखें जो आपके सिंपल सूट को भी देंगे रॉयल टच। मिरर वर्क, वेलवेट और मल्टीकलर डिजाइन में देखें लोहड़ी के लिए खूबसूरत फुलकारी दुपट्टा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड वर्क फुलकारी दुपट्टा डिजाइन

ऑथेंटिक और रियल फुलकारी लेना है, तो इ तरहे के शिनॉन कपड़े में फुलकारी डिजाइन और हैंडवर्क के काम के साथ इस तरह के दुपट्टे आपके महंगे से महंगे दुपट्टे को देंगे लगजरी लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क एंड लटकन वाली फुलकारी दुपट्टा

वैसे तो धागों की खूबसूरती ही फुलकारी दुपट्टे की खूबसूरती है, लेकिन इसमें धागों के साथ साथ मिरर और लटकन का इस्तेमाल कर इसकी खूबसूरती को सवांरा गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर हैवी पुलकारी दुपट्टा

एक-दो रंग नहीं इस फुलकारी दुपट्टे में कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है, इसमें धागे काम बेहद बारीकी और खूबसूरती से किया गया है, आप भी इसे गरारा या शरारा के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाग फुलकारी दुपट्टा

शानदार बाग फुलकारी दुपट्टे को पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन के अनूठे मिश्रण से तैयार किया गया है। इसे अपने सिंपल सलवार कमीज के साथ पहनें और लोहड़ी की शाम में चार चांद लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट फुलकारी दुपट्टा

दुपट्टे की शान और जान फुलकारी डिजाइन और वेलवेट के फैब्रिक की खूबसूरती इस दुपट्टे को कई गुना बेहतरीन बना रही है। नई दुल्हन के लिए परफेक्ट आउटफिट जिसे पहनेगी तो खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

जेठानी करेगी क्रिएटीविटी की तारीफ! ब्लाउज आस्तीन में करवाएं ये 6 काम

बेल्ट के साथ इन 5 तरह से करें साड़ी ड्रेप, मिलेगा क्लासी लुक!

मायके संग ससुराल में दिखाएं टशन, रॉयलटी से पहनें Tusser Silk Saree

कचरा नहीं बेहद काम है केले का छिलका, इन 5 अमेजिंग तरीकों से करें Reuse