Best way to clean designer handbags: "लक्जरी हैंडबैग को घर पर साफ करने के आसान तरीके जानें। बैग की चमक को बनाए रखने और लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए हमारे टिप्स का पालन करें।
How to Clean Luxury Handbag at Home: महिलाओं के फैशन में आउटफिट की जितना महत्व होता है। उतना ही हैंडबैग का भी। यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्रन की महिलाएं साड़ी-सूट संग मैचिंग बैग खरीदने में लाखों खर्च कर देती हैं। अब लग्जरी बैग ले तो लिया है लेकिन इन्हें लंबे वक्त तक कैसे स्टोर करें ये बहुत बड़ी समस्या होता है। अगर हैंडबैग्स का सही से रखरखाव न किया जाए तो ये खराब होने लगते हैं। ऐसे में हम आपके लिए बिल्कुल ईजी ट्रिक्स लाये हैं। जिसकी मदद से सालों-साल महंगा से महंगा हैंडबैग चमचमाता रहेगा।
घर में हैंडबैग साफ करने के लिए उसे धुलना नहीं है। बल्कि थोड़े से गरम पानी में माइल्ड शैंपू मिलाएं और किसी सॉफ्ट कपड़े की मदद से हैंडबैग का एक्सटीरियर साफ करें। ध्यान रहे बैग को बिल्कुल रगड़ना नहीं है। इससे गंदगी साफ हो जाती है और बैग चमकने लगता है।
महिलाएं बैग में मेकअप से लेकर खाने-पीने की चीजें रखती हैं। जिसे वजह से अंदर की चीजों में दाग लग जाता है। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले बैग को उल्टा कर सारा सामान निकाल लें। अगर दाग लगे हैं तो किसी भी व्हाइट चॉक की मदद से साफ करें। साथ में पानी की जगह हेयर स्प्रे का यूज करें।
ये भी पढ़ें- क्या इंटिमेसी से हो सकते हैं एक्ने? डर्मेटोलॉजिस्ट का जवाब सोचने पर कर देगा मजबूर
कई बार हैंडबैग में टिफिन भी ले जाया जाता है। जिस वजह से इसमें दाग लग जाते हैं। इसे हटाना बिल्कुल भी टफ नहीं है। जहां पर तेल लगा हो वहां पर ब्लोटिंग पेपर से रब करें। ये तेल सोख लेता है। अब इसमें ऊपर से टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय के लिए छोड़ दें। देखेंगे, कुछ ही देर में दाग साफ हो जाएगा।
ज्यादातर महिलाओं को पता नहीं होता उनके हैंडबैग का कलर पुराना होने से नहीं बल्कि धूप में रखने से खराब होता है। इसलिए कोशिश करें, बैग को डायरेक्ट सन में ले जाने से बचें।
हैंडबैग्स का इस्तेमाल लंबे वक्त तक किया जाए तो इससे बदबू आने लगती है। इससे बचाव के लिए किसी भी एयर टाइट जिप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा भरकर बैग में रखें। ये बदबू हटाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- इस पौधे के बीज हैं Chia Seeds, पुदीना से बड़ा कनेक्शन, 5 पॉइंट से बना सुपरफूड