किचन में नमी के कारण जम रही है फफूंद तो इस तरह से करें क्लीन

Published : Aug 03, 2025, 05:59 PM IST
Monsoon kitchen cleaning tips for mold and mildew

सार

मानसून के मौसम में किचन में नमी बढ़ने से फफूंद (mold) लगना सामान्य समस्या है, जो सेहत के लिए हानिकारक भी होती है। इसे रोकने और साफ करने के लिए कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय इस लेख में हमने बताया है।

Monsoon Kitchen Cleaning Tips For Mold: मानसून के मौसम में किचन में नमी बढ़ जाती है, जिससे दीवारों, टाइल्स, सिंक के नीचे, डिब्बों और यहां तक कि लकड़ी के कैबिनेट्स पर भी फफूंद (mold) या फंगस जमने लगती है। ये न सिर्फ बदबू फैलाती है बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इसे हटाया जाए ताकि रसोई साफ-सुथरी और स्वस्थ बनी रहे। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ असरदार और आसान घरेलू तरीके, जिनसे आप किचन से फफूंद को बिना ज्यादा मेहनत के साफ कर सकते हैं।

किचन से फफूंद साफ करने के 5 तरीके (Best Home Remedies to Clean Kitchen Fungus in Rainy Season)

सफेद सिरका (White Vinegar) से करें क्लीनिंग

  • सफेद सिरका एक नेचुरल फंगस क्लीनर है।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका भरें।
  • उसे फफूंद वाली सतह पर स्प्रे करें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • बाद में स्क्रबर या ब्रश से साफ कर लें और सूखे कपड़े से पोछ दें।
  • इसे कभी भी ब्लीच के साथ मिक्स न करें।

नींबू और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन

  • नींबू में एंटीफंगल गुण होते हैं और बेकिंग सोडा एक हल्का स्क्रबर का काम करता है।
  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • फंगस वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद स्क्रब कर गीले कपड़े से पोछ कर सुखा लें।

बोरिक पाउडर या नमक से करें ड्राई क्लीनिंग

  • यदि जगह गीली नहीं है, तो आप बोरिक पाउडर या मोटे नमक से भी फंगस को सोख सकते हैं।
  • फफूंद वाली जगह पर बोरिक पाउडर या नमक छिड़कें।
  • कुछ घंटे के लिए छोड़ दें।
  • फिर ब्रश से स्क्रब करें और साफ कर लें।

वेंटिलेशन बढ़ाएं और मॉइस्चर कंट्रोल करें

  • किचन में फफूंद दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी है कि नमी न होने दें।
  • एग्जॉस्ट फैन और विंडो को हमेशा ओपन रखें।
  • रात में किचन बंद करने से पहले ड्राय क्लॉथ से सिंक और प्लेटफॉर्म पोछें।
  • डिब्बों और कैबिनेट में सिलिका जेल या कपूर रखें जो नमी सोखते हैं।

फंगस से होने वाले नुकसान से बचें

फंगस के कारण एलर्जी, सांस की समस्या और त्वचा में जलन हो सकती है। इसलिए जैसे ही फफूंद दिखे, तुरंत उसे साफ जरूर करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट
महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी