Steel Water Bottle Cleaning Tips: स्टील की बोतल की सफाई कैसे करें ? 10रु में ऐसे करें साफ

Published : Feb 16, 2025, 07:37 PM ISTUpdated : Feb 16, 2025, 07:39 PM IST
How to clean steel water bottle

सार

How to clean steel water bottle stains: स्टील की बोतल को साफ करने के आसान तरीके! नींबू, नमक, और सिरका से मिनटों में पाएं नई जैसी चमक। जानें कैसे हटाएं जिद्दी दाग और सफेद परत।

How to Clean Steel Bottle: पानी स्टोर करने के लिए ज्यादातर घरों में स्टील की बोतल यूज की जाती है लेकिन अगर इसकी सफाई न की जाये तो ये बहुत जल्द गंदी भी हो जाती है। कई बार तो बोटल के अंदर सफेद परत जम जाती है। जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपके के लिए दो ईजी ट्रिक्स लेकर आये हैं, जिसे अपनाकर मिनटों में स्टील बोतल (Steel Bottle) साफ की जा सकती है। तो चलिए जानते हैं कैसे-

1) नींबू-विनेगर से साफ करें बोतल

स्टील की बोतल साफ करने के लिए मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो ज्यादा महंगे-महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल की बजाय 10 रु में इसे साफ करें। बोतल क्लीन करने के लिए आप नींबू के साथ सिरका लगेगा। सबसे पहले एक बोतल में गरम पानी डालें। उसमें थोड़ा से सिरका डालकर और फिर नींबू का रस मिलाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे साफ करने के लिए कोई भी ब्रश ले लें और अच्छे से साफ करें। आप देखेंगे कुछ ही मिनटों में बोतल साफ हो जाएगी। अब इसे नॉर्मल पानी से धुलकर अलग रख लें।

ये भी पढ़ें- Up Style Tehri Recipe: लखनवी बिरयानी को भूल जाएंगे, जब बनाएंगे यूपी स्टाइल तहरी

2) नींबू के साथ नमक आएगा काम

नींबू और नमक दोनों ही खाने का स्वाद बढ़ाते हैं लेकिन आप इसका इस्तेमाल स्टील की बोतल साफ करने के लिए कर सकते हैं। बोतल क्लीन करने के लिए आधा कटे हुए दो नींबू बोतल के अंदर डालें। अब इसमें एक चम्मच नमक डालें फिर थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से हिलाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब गंदगी फूल जाये तो उसे ब्रश की मदद से साफ कर लें। 10 मिनट में बोतल बिल्कुल नई लगने लगेगी। अगर आप ये ट्रिक्स हर हफ्ते या फिर 10 दिन में अपनाएंगे तो बोतल कभी गंदी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- ना चिपकेगा, ना होगा हार्ड, ऐसे बनाएं इंदौरी पोहा

ये भी पढ़ें- Rajasthani Papad Curry Recipe: 15 मिनट में तैयार होगी पापड़ करी, यहां देखें बिल्कुल आसान रेसिपी

PREV

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस