बिना ब्लो ड्राई के बाल होंगे कर्ल्स, बस गुब्बारे को ऐसे करें हेयर पर इस्तेमाल

हीटिंग टूल्स से बालों को नुकसान पहुंचाए बिना स्टाइलिश कर्ल्स पाना चाहती हैं? गुब्बारों से बालों को कर्ल करने का आसान तरीका जानें और पाएं नेचुरल लुक।

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी-पार्टी, कॉलेज या ऑफिस कहीं भी जाना हो बालों की स्टाइलिंग महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि इससे आपका लुक एन्हांस होता है। लेकिन रोज-रोज बालों में हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना, बालों को स्ट्रेट करना या ब्लो ड्राई करना बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने भी लगते हैं। ऐसे में अक्सर लेडीज ऐसे तरीके आजमातr हैं जिससे आप नेचुरली बालों को स्टाइल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप बैलून यानी कि गुब्बारे की मदद से अपने बालों को एकदम परफेक्ट कर्ल्स कर सकते हैं।

गुब्बारे से ऐसे करें बालों को कर्ल्स

इंस्टाग्राम पर aloanaferreira नाम से बने पेज पर बैलून की मदद से बालों को कर्ल्स करने का आसान तरीका शेयर किया गया है। इसके लिए आपको सिलेंडर शेप के कुछ बैलून चाहिए, इन्हें फूलाकर आप अलग रख लें। अब अपने बालों को हल्का सा गीला करें और इसे 3 पार्ट्स में डिवाइड करें। अब सामने के पोर्शन को इनवर्ट बैलून में रेप करते हुए ऊपर टाई कर लें। इसके बाद साइड पोर्शन को कर्ल्स करने के लिए एक बड़ा सा सिलेंडर शेप का बैलून अपने बालों के बीच में रखें और साइड में बालों को पोर्शन में करते हुए रेप कर लें। जब सारे बाल रेप हो जाए तो आप इन्हें 2 से 3 घंटे के लिए या रात भर के लिए ऐसे ही रहने दें। एक सेफ्टी पिन की मदद से इन बैलून को फोड़ लें। आप देखेंगे कि आपके बाल नेचुरली घुंघराले हो जाएंगे और एकदम ब्लो ड्राई की तरह कर्ल्स लगेंगे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- महंगे प्रोडक्ट को बाय-बाय! डैंड्रफ भगाने के लिए बनाएं 7 हेयर पैक

कॉफी करेगी कमाल, सर्दियों में बनाएं इससे 5 Hair Care Mask

 

 

सॉक्स की मदद से करें बालों को कर्ल्स

बालों को कर्ल्स करने के लिए आप पुराने मोजे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सॉक्स का आगे से कट कर लें। अब अपने गीले बालों को इस मोजे में धीरे-धीरे रेप करते जाएं और ऊपर एक जूड़ा बना लें। इसे रात भर के लिए या कुछ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब आप इसे खोलेंगे तो आपके बाल नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे।

और पढ़ें- थोड़ा हेयरफॉल नहीं, अचानक से 400 लोगों को गंजा कर चुका महाराष्ट्र का ये Virus

Share this article
click me!

Latest Videos

मृत्युकुंभ वाले बयान पर देश से माफी मांगे ममता बनर्जी, Jagdambika Pal ने क्या कहा...
ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ वाले बयान पर Dimpal Yadav ने क्या कहा-सुनिए
महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली ममता बनर्जी इस्लाम पर सवाल उठा सकती हैं? Manjinder Singh Sirsa
ममता बनर्जी ने कहा- 'कुंभ नहीं मृत्युकुंभ', Premanand Puri बोले- ममता खान नाम रख लो
'मृत्युकुंभ कहकर ममता बनर्जी ने किया हिंदुओं का अपमान, सच्चे हिंदू हो तो विरोध करोः Suvendu Adhikari