बिना ब्लो ड्राई के बाल होंगे कर्ल्स, बस गुब्बारे को ऐसे करें हेयर पर इस्तेमाल

Published : Jan 16, 2025, 04:00 PM ISTUpdated : Jan 16, 2025, 04:29 PM IST
How-to-curls-hair-with-a-balloon

सार

हीटिंग टूल्स से बालों को नुकसान पहुंचाए बिना स्टाइलिश कर्ल्स पाना चाहती हैं? गुब्बारों से बालों को कर्ल करने का आसान तरीका जानें और पाएं नेचुरल लुक।

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी-पार्टी, कॉलेज या ऑफिस कहीं भी जाना हो बालों की स्टाइलिंग महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि इससे आपका लुक एन्हांस होता है। लेकिन रोज-रोज बालों में हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना, बालों को स्ट्रेट करना या ब्लो ड्राई करना बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने भी लगते हैं। ऐसे में अक्सर लेडीज ऐसे तरीके आजमातr हैं जिससे आप नेचुरली बालों को स्टाइल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप बैलून यानी कि गुब्बारे की मदद से अपने बालों को एकदम परफेक्ट कर्ल्स कर सकते हैं।

गुब्बारे से ऐसे करें बालों को कर्ल्स

इंस्टाग्राम पर aloanaferreira नाम से बने पेज पर बैलून की मदद से बालों को कर्ल्स करने का आसान तरीका शेयर किया गया है। इसके लिए आपको सिलेंडर शेप के कुछ बैलून चाहिए, इन्हें फूलाकर आप अलग रख लें। अब अपने बालों को हल्का सा गीला करें और इसे 3 पार्ट्स में डिवाइड करें। अब सामने के पोर्शन को इनवर्ट बैलून में रेप करते हुए ऊपर टाई कर लें। इसके बाद साइड पोर्शन को कर्ल्स करने के लिए एक बड़ा सा सिलेंडर शेप का बैलून अपने बालों के बीच में रखें और साइड में बालों को पोर्शन में करते हुए रेप कर लें। जब सारे बाल रेप हो जाए तो आप इन्हें 2 से 3 घंटे के लिए या रात भर के लिए ऐसे ही रहने दें। एक सेफ्टी पिन की मदद से इन बैलून को फोड़ लें। आप देखेंगे कि आपके बाल नेचुरली घुंघराले हो जाएंगे और एकदम ब्लो ड्राई की तरह कर्ल्स लगेंगे।

ये भी पढ़ें- महंगे प्रोडक्ट को बाय-बाय! डैंड्रफ भगाने के लिए बनाएं 7 हेयर पैक

कॉफी करेगी कमाल, सर्दियों में बनाएं इससे 5 Hair Care Mask

 

 

सॉक्स की मदद से करें बालों को कर्ल्स

बालों को कर्ल्स करने के लिए आप पुराने मोजे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सॉक्स का आगे से कट कर लें। अब अपने गीले बालों को इस मोजे में धीरे-धीरे रेप करते जाएं और ऊपर एक जूड़ा बना लें। इसे रात भर के लिए या कुछ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब आप इसे खोलेंगे तो आपके बाल नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे।

और पढ़ें- थोड़ा हेयरफॉल नहीं, अचानक से 400 लोगों को गंजा कर चुका महाराष्ट्र का ये Virus

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ