सार

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में अचानक गंजापन फैलाने वाला वायरस चिंता का विषय बन गया है। हेयरफॉल से बचाव के लिए एंटीफंगल शैंपू, साफ-सफाई, न्यूट्रीशियस डाइट और केमिकल फ्री उत्पादों का इस्तेमाल करें।

हेल्थ डेस्क: हेयर फॉल की समस्या होना आम बात है।थोड़े-थोड़े गिरते बाल भले ही आपको परेशान कर सकते हैं लेकिन नए बाल आने पर दिल को राहत मिलती है। अगर अचानक से ही आपके सब बाल झड़ जाए तो सोचिए क्या होगा? महाराष्ट्र में ऐसे ही केस सामने आ रहे हैं जिन्हें देख और सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के हिंगना में लोगों में अचानक से गंजा होने की खबरे आ रही हैं। इस वायरस का इतना आतंक फैल चुका है कि अब तक करीब 400 से ज्यादा लोग अपने बाल खो चुके हैं। जानिए आखिर कैसे गंजापन का वायरस आतंक मचा रहा है।

इंफेक्शन के कारण हो रहा है गंजापन

बोंडगांव और कलवाड़ सहित कई गांवों के निवासियों को अचानक से हेयरफॉल शुरू हो गया। गंजापन वायरस नाम से फेमस हो रहे इस इंफेक्शन से केवल तीन दिन में लोग गंजे हो रहे हैं। पुरुष और महिलाएं इस वायरस का शिकार बन रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच आंकलन में सिर की त्वचा में फंगल संक्रमण के कारण गंजेपन की बात सामने आई है। साथ ही पानी की जांच भी की गई जिसमें मैटल्स के शामिल होने की बात सामने आई। फंगल इंफेक्शन को बढ़ाने में वातावरण से प्रदूषण और भारी धातुओं को कारण माना जा रहा है। अभी तक गंजेपन का सही कारण पता नहीं चल पाया है।

शहद-लहसुन के जादुई फायदे! हार्ट हेल्थ से इम्यूनिटी को करें बूस्ट

साफ-सफाई रखने की दी गई सलाह

गंजापन किसी वायरल इंफेक्शन के कारण हो रहा है यह फंगस इंफेक्शन के? इस बारे में तो भी नहीं पता चल पाया है। लोगों को गंजेपन की समस्या से दूर रखने के लिए साफ-सफाई रखने की सलाह दी जा रही है। जानिए कैसे बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।

  •  हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल न करें। 
  • एंटीफंगल शैंपू सिर में पैदा हुए फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में मदद करते हैं। आप ऐसे शैंपू लगा सकते हैं।
  • बालों को साफ रखने के लिए कभी भी धातु युक्त पानी का इस्तेमाल न करें।
  • आयरन और जिंक युक्त आहार बालों की मजबूती को बनाएं रखता है। खाने में न्यूट्रीशन फूड शामिल करें।

और पढ़ें: हर रोज दही का सेवन करना सही या गलत ? जानें एक्सपर्ट्स की राय