Hair Care: नेचुरल ब्यूटी के लिए बेस्ट ! घर पर रखीं इन चीजों से लें DIY आयुर्वेदिक हेयर स्पा

Published : Sep 26, 2025, 04:15 PM IST
hair spa tips

सार

Hair spa at home for dry frizzy hair: जानें घर पर आयुर्वेदिक हेयर स्पा करने का आसान तरीका। नारियल तेल, दही, एलोवेरा जेल और हर्बल DIY शैंपू से पाएं घने, मुलायम और मजबूत बाल। महीने में एक बार हेयर स्पा से बालों को दें नया जीवन और पाएं रिलैक्सेशन।

How to take Hair Spa at  Home: मानसून अब धीरे-धीरे विदाई ले रहा है। इस मौसम का सबसे ज्यादा असल बालों पर पड़ता है। जब बाल बेजान और रूखे से लगने लगते हैं। अगर आप भी Hair Care करना चाहती हैं लेकिन ज्यादा खर्चा करने का बजट नहीं है तो क्यों न घर पर ही आयुर्वेदिक हेयर स्पा लिया जाए। ये एक तरह की थेरेपी है, जो बालों को मजबूत बनाने के साथ मन की शांति भी देगी। चलिए जानते है कि आप घर पर हेयर स्पा कैसे ले सकते हैं।

हेयर स्पा के लिए जरूरी सामान

  • 2 तौलिए
  • नारियल तेल या सरसों का तेल
  • बादाम का तेल
  • अगरबत्ती या घी का दीया
  • रीठा, शिकाकाई और आंवला पाउडर (DIY शैंपू)
  • संबरानी (धूप)

ये भी पढ़ें- कोरियन ग्लास स्किन के लिए राइस वाटर ही नहीं... ये चीजें भी है बेहद असरदार

घर पर बालों के लिए स्पा कैसे करें ? 

अगर आप घर पर खुद को रिलैक्स करना चाहते हैं तो इस हेयर स्पा को चुन सकते हैं, जिसे कुछ स्टेप्स में कंप्लीट किया जा सकता है।

  • नारियल या सरसो तेल को हल्का गर्म कर बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं और धीरे-धीरे चंपी करें। अगर हेयर फॉल की समस्या है तो चंपी बिल्कुल न करें। इसकी बजाय हल्के हाथों से तेल लगाएं ताकि बाल न टूटें।
  • इसके बाद बालों में गरम तौलिया लपेटें या फिर स्टीमर का इस्तेमाल करें, ये बालों को नमी देने के साथ धूल और डैंड्रफ से होने वाली खुजली से राहत देता है।
  • स्टीमिंग के बाद बालों को कंघी करें। अब रीठा-शिकाकाई और आंवला से तैयार DIY शैंपू की मदद से बालों को वॉश करें।
  • हेयर वॉश करने के बाद सुखाने के लिए संबरानी की धूप का इस्तेमाल करें। अगर बालों को अच्छी खुशबू देना चाहते हैं तो साथ में चंदन भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए हेयर सीरम के तौर पर हल्के हाथों से बादाम का तेल लगाएं। हालांकि, ध्यान रहे स्कैल्प पर इसे नहीं लगाना है।
  • आखिर में हर्बल ट या सूप की मदद से रिलैक्स करे।

ये भी पढ़ें- Golden Blouse Design: फेस्टिवल में बढ़ा दें लहंगा साड़ी की शान, 80% तक Off में चुनें फैंसी गोल्डन ब्लाउज

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

आयुर्वेदिक हेयर स्पा के फायदे

ये कॉस्ट इफेक्टिव होने के साथ बालों को मजबूत और घना बनाता है। इसके साथ ही स्टेस भी दूर करता है।

आयुर्वेदिक स्पा में नॉर्मल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

जवाब है हां नॉर्मल शैंपू का यूज हो सकता है, लेकिन DIY शैंपू ज्यादा असरदार माना जाता है।  

हेयर स्पा महीने में कितनी बार लेना चाहिए ?

ज्यादा हेयर स्पा लेने से भी बालों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में महीने में एक बार ही इसे ट्राई करना चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन