
Stitched Lehenga Fashion: त्योहार का मौसम शुरू होते ही हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। लेकिन हर बार नया और महंगा लहंगा खरीदना बजट बिगाड़ सकता है। ऐसे में अगर आपको 2000 रुपये से भी कम में स्टाइलिश और स्टिच्ड लहंगे मिल जाएं, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। स्टिच्ड लहंगा में आपको ब्लाउज सिलवाने का झंझट भी नहीं रहता है। तो यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे शानदार स्टिच्ड लहंगे, जो करवा चौथ और दिवाली जैसे त्योहारों में आपको अप्सरा जैसा लुक देंगे।
कलमकारी लहंगा इन दिनों ट्रेंड में हैं। माइक्रो कॉटन फैब्रिक में बना यह लहंगा काफी खूबसूरत है। इस तरह का लहंगा आप हल्दी सेरेमनी, करवा चौथ या फिर दिवाली में भी पहन सकती हैं। कीमत की बात करें तो 55% के डिस्काउंट के साथ 1699 रुपए में यह मिल रहा है। ज्यादा जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
सी ग्रीन बेस पर कलमाकारी वर्क काफी प्यारा लग रहा है। माइक्रो कॉटन में इस लहंगा को बनाया गया है। thepankhudi.com पर यह खूबसूरत लहंगा 1699 रुपए में मिल रहा है। दिवाली या करवा चौथ पर अगर आप क्लासिक लहंगा पहनना चाहती हैं, तो फिर इस ऑप्शन को देख सकती हैं।
रेड फ्लोरल प्रिंट शिफॉन रेडी टू वियर लहंगा
अगर करवा चौथ पर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो रेड लहंगा चुनें। फ्लोरल प्रिंट लहंगा आपको फ्लोइंग लुक से नवाजेगा। इसके साथ मैचिंग नेट दुपट्टा और ब्लाउज मिलेगा, जिसे पहनकर आप आसानी से सबका ध्यान खींच लेंगी। मिंत्रा पर यह लहंगा 78% के डिस्काउंट के साथ 1494 रुपए में मिल रहा है।
यह खूबसूरत टीएल और मैजेंटा रंग का एथनिक मोटिफ्स वूवन डिजाइन लहंगा-चोली जरी वर्क के साथ हर त्योहार और शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट है। इसमें स्टिच्ड ब्लाउज दिया गया है, जिसका डिजाइन स्वीटहार्ट नेक और स्लीवलेस पैटर्न में है। मिंत्रा पर यह लहंगा 999 रुपए में मिल रहा है।
और पढ़ें: गरबा में गले के हार पर टिकेंगी सबकी निगाहें, चुनें 6 ऑक्सीडाइज नेकलेस
जॉर्जेट फैब्रिक से बना यह लहंगा सिल्वर जरी वर्क से खूबसूरती से सजा है। दिवाली और अन्य पर्व-त्योहारों पर इसे स्टाइल कर सकती हैं। यह लहंगा अमेजन पर सिर्फ 1590 रुपए में उपलब्ध है।
इसे पढ़ें: Girls Lehenga Designs: बिटिया लगेगी सबसे हसीन, 50-80% डिस्काउंट के साथ खरीदें 5 खूबसूरत लहंगे