
Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ में कम समय में खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आप क्विक मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। कुछ मेहंदी डिजाइंस ऐसे होते हैं, जिनसे 10 मिनट के अंदर पूरे हाथ भरे जा सकते हैं। अगर अब तक आपने ऐसे मेहंदी डिजाइन ट्राई नहीं किए हैं, तो खास मौके पर हम आपको ऐसे ही कुछ डिजाइंस के बारे में बताएंगे। जानिए करवा चौथ में 10 मिनट के अंदर कैसे हाथों को सजाएं?
करवा चौथ में कम समय में हाथों को मेहंदी से भरना चाहती हैं, तो आप हाफ सर्कल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। मेहंदी लगाते वक्त पूरे हाथों में हाफ सर्कल बनाएं और उसके बाद उन सर्कल को भरे। आपको ऐसी मेहंदी लगाने के लिए मुश्किल से 10 मिनट ही लगेंगे। इसे लगाना बहुत आसान होता है और कोई भी महिला आसानी से यह मेहंदी डिजाइन करवा चौथ में ट्राई कर सकती है। अगर आपको फ्लावर बनाने आते हैं, तो आप मेहंदी डिजाइन को हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन में भी बदल सकती हैं।
अगर आपको मेहंदी के कठिन डिजाइन बनाने नहीं आते, तो सिर्फ सर्कल और पत्तियों की मदद से भी आप खूबसूरत मेहंदी 10 मिनट के अंदर हाथों में सजा सकती हैं। ऐसे मेहंदी डिजाइन के लिए हाथ के सेंटर पर सर्कल बनाएं और उसे मेहंदी से भर दें। अब सर्कल के बाहर दो से तीन आउटलाइन क्रिएट करें। आप चाहे तो सर्कल के आसपास फ्लावर बना सकती हैं, जिससे कि हाथ का सेंटर खूबसूरती से सज जाए। अब ऐसे ही लीफ डिजाइन को उंगलियों में सजाएं। कुछ मिनटों में आपका हाथ सुंदर दिखने लगेगा।
और पढ़ें: नवरात्रि में फ्लोरल से लगाकर जरी वर्क तक पहनें हरी साड़ियां, लगेंगी सुंदर गृहलक्ष्मी
अगर आपको मेहंदी कोन से लकीरे और फूल बनाना आता है, तो उससे आप हाथों में भरी-भरी मेहंदी लगा सकते हैं। सबसे पहले एक फूल बनाएं और साइड में लाइंस की मदद से हाथ भरें। आपको ऐसे ही डिजाइन बार-बार बनाने हैं, जिससे कि हाथ भरा हुआ दिखेगा। मेहंदी में सही स्थान में डिजाइन बमाना बहुत जरूरी है।
और पढ़ें: Navratri Kanya Gift Ideas: कन्या पूजन गिफ्ट्स 50 रुपए से शुरू, कम बजट में ज्यादा प्यार