Navratri Kanya Gift Ideas: कन्या पूजन गिफ्ट्स 50 रुपए से शुरू, कम बजट में ज्यादा प्यार

Published : Sep 26, 2025, 12:39 PM IST
कन्या पूजन गिफ्ट

सार

Navratri Kanya gift ideas: नवरात्रि में कन्याओं को गिफ्ट देना सिर्फ परंपरा ही नहीं, बल्कि बच्चियों को खुशी देने का तरीका भी है। आपको महंगे गिफ्ट्स की जरूरत नहीं, 50 रुपये में भी ढेरों ऐसे आइटम्स मिल जाते हैं जो बच्चियों को बेहद पसंद आएंगे। 

नवरात्रि का पर्व सिर्फ पूजा और व्रत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका सबसे खास हिस्सा है कन्या पूजन। इस दिन छोटी-छोटी कन्याओं को माता का स्वरूप मानकर पूजा जाता है और उन्हें प्रसाद, उपहार और आशीर्वाद दिया जाता है। अगर आप सोच रही हैं कि इस बार बच्चियों को क्या गिफ्ट करें, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं। आपके बजट को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं 50 रुपये के अंदर मिलने वाले गिफ्ट आइडियाज़, जिन्हें देखकर बच्चियां खुश हो जाएंगी और त्योहार की रौनक दोगुनी हो जाएगी। नवरात्रि कन्या पूजन के लिए 50 रुपये में बेस्ट गिफ्ट आइडियाज।

नवरात्रि गिफ्ट में दें रंग-बिरंगी चूड़ियां

लड़कियों को चूड़ियां बहुत पसंद आती हैं। सिर्फ 20-30 रुपये में आपको खूबसूरत प्लास्टिक, ग्लास या मेटल की चूड़ियां मिल जाएंगी, जिन्हें पहनकर बच्चियां खिल उठेंगी।

और पढ़ें - फेस्टिव सीजन में महंगे दाम देकर भी नकली न खरीदें ! जानें असली जरी वर्क को पहचानने के 5 टिप्स

कन्याओं के लिए हेयर एक्सेसरीज

क्लिप्स, हेयरबैंड, रबरबैंड या छोटी-छोटी हेयर पिन्स गिफ्ट करने का आइडिया भी परफेक्ट है। ये रंगीन एक्सेसरीज 10 से 50 रुपये तक आसानी से मिल जाती हैं।

कॉपी और पेंसिल सेट गिफ्ट

बच्चियों को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी देना हमेशा अच्छा लगता है। 50 रुपये में कॉपी, पेंसिल और इरेजर का सेट मिल जाएगा, जो उन्हें काम भी आएगा और पसंद भी आएगा।

टॉफी और चॉकलेट पैक

मीठा हर बच्चे की फेवरेट चीज होती है। आप 30-50 रुपये का छोटा-सा चॉकलेट या टॉफी पैक बना सकती हैं, जिसे देखकर बच्चियां खुश हो जाएंगी।

और पढ़ें - Nita Ambani के लहंगे में दिखा देवी दुर्गा के 9 रंग, नवरात्रि में दिखी संस्कृति और शाही ठाठ

प्यारी पायल या बिंदी पैक

छोटी-छोटी पायलें या कलरफुल बिंदी का पैकेट भी एक शानदार गिफ्ट है। ये सस्ता होने के साथ-साथ फेस्टिव लुक में भी खूब सूट करता है।

पानी की छोटी बोतल

आजकल बच्चियों के लिए क्यूट डिजाइन वाली छोटी वॉटर बॉटल भी एक अच्छा गिफ्ट है। ये रोजमर्रा में काम आएगी और बच्चियों को क्यूट लगेंगी।

कलर बुक और क्रेयॉन्स

आर्ट और ड्रॉइंग पसंद करने वाली बच्चियों के लिए 40-50 रुपये में कलरिंग बुक और क्रेयॉन्स सेट परफेक्ट रहेगा। ये गिफ्ट उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ाएगा।

छोटे पर्स या बैग

मार्केट में 50 रुपये तक के मिनी बैग और पर्स मिल जाते हैं। बच्चियां इन्हें अपने छोटे-छोटे खिलौनों या सामान रखने के लिए बहुत पसंद करेंगी।

गुड़िया या मिनी टॉय

छोटा सा सॉफ्ट टॉय या डॉल भी बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। 40-50 रुपये में मिनी टॉयज आसानी से मिल जाएंगे।

स्टिकर और डेकोरेटिव सेट

क्यूट कार्टून कैरेक्टर वाले स्टिकर, ग्लिटर पेपर या डेकोरेटिव किट भी एक यूनिक गिफ्ट आइडिया है। बच्चियां इन्हें अपनी कॉपी या क्राफ्ट में खूब एन्जॉय करेंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान