माचिस की डिब्बी से लगाएं खूबसूरत मेहंदी, पिया भी रंग और डिजाइन देखकर हो जाएंगे इंप्रेस

Sawan mehndi design: अगर आप भी सावन के महीने में मेहंदी लगाना चाहते हैं लेकिन मेहंदी लगानी आती नहीं है, तो हम आपको बताते हैं एक ऐसी इजी ट्रिक जिससे आप आसानी से मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन लगा सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Jul 17, 2023 10:30 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 04:03 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: सावन के महीने में मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि अगर इस महीने में हाथ पर मेहंदी लगाई जाए, तो उससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और आपको मनचाहा वर देते हैं। इतना ही नहीं अगर शादीशुदा महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाती हैं तो इससे उनके पति की दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है और इसे सुहाग की निशानी भी माना जाता है। लेकिन अगर आपको मेहंदी लगानी नहीं आती है और आप बाजार जाकर मेहंदी नहीं लगवाना चाहती है, तो हम आपको बताते हैं एक आसान तरीका जिससे आप छोटी सी माचिस की डिब्बी से भी खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन बना सकती हैं...

माचिस की डिब्बी से ऐसे लगाएं मेहंदी के डिजाइन

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर sunithasmehndiart नाम से बने पेज पर एक बहुत ही यूजफुल वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें दिखाया गया कि कैसे आप एक छोटी सी माचिस की डिब्बी से खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक खाली माचिस की डिब्बी चाहिए और इसके पीछे आपको सिर्फ एक रैक्टेंगल डिजाइन मेहंदी से बनाना है। अब इस डिजाइन को आपको अपनी हथेली पर छापना है, जैसा इस वीडियो में बताया गया है। इसके बाद आप मेहंदी से इसे डार्क कर लें और इसके ऊपर डिजाइन बना लें। बीच में अपनी पसंद के चेक्स वाली डिजाइन या कोई भी सिंपल सी डिजाइन आप बना सकते हैं। इसी के साथ उंगली पर एक बेल जैसी डिजाइन बनाकर आप खूबसूरत से अरेबिक मेहंदी लगा सकते हैं।

 

 

वायरल हो रहा माचिस की डिब्बी से मेहंदी लगाने का ट्रेंड

सोशल मीडिया पर से मेहंदी लगाने की ये ट्रिक तेजी से वायरल हो रही है और 6 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। यूजर्स भी इस ट्रिक को काफी यूजफुल बता रहे हैं और इसी तरह से मेहंदी की इजी डिजाइन शेयर करने की बात भी कह रहे हैं। बता दें कि आप इसी तरह से एक चूड़ी की मदद से राउंड शेप मेहंदी भी बना सकते हैं, जो आपके हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगेगी। सावन में इस बार अपने पिया को रिझाने के लिए और भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए आप भी इन इजी ट्रिक से अपने हाथों पर मेहंदी लगा सकती हैं।

और पढे़ं- सावन के महीने में क्यों नहीं खाना चाहिए दही और कढ़ी, जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts