Is 5 days enough for Goa: गोवा में हनीमून प्लान कर रहे हैं? 5 दिन में गोवा घूमने का बेहतरीन प्लान पाएं! बजट में रहते हुए गोवा के खूबसूरत बीच, नाइटलाइफ़, और शानदार जगहों का लुत्फ उठाएं। जानिए गोवा यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय और कितना खर्च आएगा।
ट्रेवल डेस्क। जिंदगी में गोवा( Goa) जाने का सपना हर किसी का होता है। दोस्तों के साथ तो जब जाते हैं लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ हनीमून पर इसे एक्सप्लोर करें तो मजा दोगुना हो जाता है। यहां पर कई सारे शानदार बीच, नाइट पार्टी, डॉल्फिन, वॉटर एक्टिविटी जैसी चीजें हैं। इतना ही गोवा की रिवर क्रूज की सैर करने भारत ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग आते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी जल्दी शादी होने वाली है और आप हनीमून डेस्टिनेशन चुन रहे है तो गोवा बेस्ट ऑप्शन है। जहां घूमने के लिए 5 दिन बहुत होंगे और बजट भी बिल्कुल शानदार होगा,तो चलिए जानते हैं कि गोवा घूमने के लिए कितने दिन ठीक हैं।
5 दिन में घूमें गोवा (Are 5 days enough for a Goa trip?)
गोवा में पहले दिन क्या करें- पहले दिन बजट के हिसाब से ट्रेन, फ्लाइट, कार से गोव पहुंचे। आप साउथ गोवा मे बीच स्टे करें। जहां बजट के अकॉर्डिंग कई शानदार रिजॉर्ट,होटल और विला मिल जाएंगे। पहले दिन आसपास एक्सप्लोर कर सकते हैं।
गोवा की दूसरे दिन की ट्रिप- गोवा ट्रिप का दूसरे दिन की शुरुआत आप केप गोवा (Cape Goa) कैफे में शानदार ब्रेकफास्ट से करें। यहां से समुद्र का नजारा देखते बनते हैं। इसके बाद काबुदिरामा बीच और फोर्ट एक्सप्लोर करें जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अगर समंदर में हाई टाइड नहीं है तो आप सनसेट देख सकते हैं।
गोवा में तीसरा दिन- तीसरे दिन आप गोवा के साउथ में स्थित पंजिम को एक्सप्लोर करें। ये पुर्तगाली वास्तुकला की कई शानदार इमारतें स्थित है। वहीं यहां पर कई फंकी-एस्थेटिक कैफे भी हैं। जो खूबसूरत होने के साथ ही काफी अफॉर्डेबल भी हैं। वहीं लेस क्राउड प्लेस पर जाना जाता हैं तो सावरी वॉटरफॉल देख सकते हैं। यहां पर भीड़ गोवा के दूसरी जगहों के मुकाबले बिल्कुल कम रहती है।
गोवा में चौथे दिन कहां घूमें- साउथ गोवा के बाद चौथे दिन नॉर्थ गोवा को एक्स्प्लोर करें। यहां का कैंडोलिम एरिया बजट फ्रेंडली होने के साथ काफी क्राउडेड भी रहता है। इस दिन लोकल फूड का लुत्फ उठाए।
गोवा ट्रिप का पांचवा दिन- वहीं 5वें दिन अगर ऑफ बीट प्लेस जान चाहते हैं तो दीवार आइसलैंड विजिट कर सकते हैं। वहीं अगर आप ट्रिप के आखिरी दिन गोवा की नाइट पार्टी का मजा उठाना है तो थलासा और मयान घूमें।
गोवा यात्रा में कितना खर्च आएगा? (How much will it cost for a Goa trip?)
ज्यादातर लोगों को लगता है कि गोवा घूमना महंगा है हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप कम बजट और प्रॉपर प्लानिंग के साथ गोवा एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि अगर कपल ट्रिप की बात करें तो दो लोग 20-25 हजार में गोवा विजिट कर सकते हैं। इसके लिए हम पूरा प्लान लेकर आए हैं।
किस महीने में गोवा घूमना बेस्ट है (Which month is cheapest for Goa trip)
गोवा में वैसे तो 12 महीने पर्यटकों की भीड़ रहती है लेकिन यहां पर गर्मी अन्य जगहों के मुकाबले ज्यादा रहती है। इसलिए आप मार्च से मई के बीच यहां आ सकते हैं। इस दौरान स्टे वगैरा नॉर्मल से सस्ते होते हैं। वहीं मानसून यानी जुलाई से अक्टूबर तक गोवा में लोग कम होते हैं। बारिश का मौसम पसंद हैं तो गोवा एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 6 दिन में कैसे घूमें कश्मीर? यहां देखें पूरा प्लान और बजट