बनारसी साड़ी का फट गया है पल्लू? छुपाने के 7 आसान Hacks

सार

Banarasi saree torn pallu hacks: प्योर बनारसी साड़ी काफी महंगी आती है और अगर इसमें एक भी कट लग गया तो दुखी होना लाजमी है। हम यहां पर कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फटे हुए पल्लू को छुपा सकती हैं।

 

How to fix a torn Banarasi saree pallu: बनारसी साड़ी किसी भी खास मौके पर आपकी ग्रेस को बढ़ाने के लिए जानी जाती है। इस साड़ी को महिलाएं विरासत के तौर पर भी रखती है और अपनी बहू-बेटी को ट्रांसफर करती हैं। प्योर बनारसी साड़ी काफी महंगी आती है। अगर साड़ी का पल्लू फट जाए तो चिंता होना स्वाभाविक है। अगर आपकी पसंदीदा बनारसी साड़ी का पल्लू कहीं से फट गया है और आप उसे पहनना चाहती हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं! यहां हम आपको 7 ऐसे आसान और स्मार्ट तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप फटे पल्लू को छुपा सकती हैं और अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

1. कढ़ाई या एम्ब्रॉयडरी से छुपाएं

Latest Videos

अगर आपकी बनारसी साड़ी का पल्लू फट गया है, तो उस जगह पर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी या जरदोजी वर्क करवाएं। यह तरीका न सिर्फ फटे हुए हिस्से को छुपाएगा, बल्कि साड़ी को एक नया और रॉयल लुक भी देगा।

2. बॉर्डर लगाकर साड़ी को और बनाएं सुंदर

फटे हुए पल्लू को छुपाने का एक और आसान तरीका यह है कि उस पर सिल्क या गोटा-पट्टी का बॉर्डर लगा दें। इससे साड़ी का लुक और भी खूबसूरत लगने लगेगा और यह बिल्कुल नया जैसा दिखेगा। आप ये काम खुद से भी कर सकती हैं अगर आपको सिलाई आती हो तो। नहीं तो टेलर को 100 रुपए देकर और खूबसूरत गोटा खरीद कर साड़ी पर लगवा सकती हैं।

3. स्टाइलिश दुपट्टे के साथ करें ड्रेपिंग

अगर पल्लू ज्यादा फट गया है और उसे सिलाई या कढ़ाई से नहीं छुपाया जा सकता, तो आप साड़ी के साथ एक स्टाइलिश नेट, ऑर्गेंजा या बनारसी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसे साड़ी के पल्लू की तरह ड्रेप करें और अपने लुक को नया ट्विस्ट दें।

4. बेल्ट के साथ मॉडर्न लुक दें

आजकल बेल्ट वाली साड़ी का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। अगर साड़ी का पल्लू फट गया है, तो आप उसे बेल्ट के नीचे टक करके छुपा सकती हैं। इससे आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा और फटा हुआ हिस्सा भी नहीं दिखेगा।

5. साड़ी को अलग स्टाइल में पिनअप करें

अगर पल्लू हल्का फटा हुआ है, तो उसे सही तरीके से पिनअप करके छुपाया जा सकता है। पल्लू को लेफ्ट साइड से न लाकर, उसे राइट साइड से कंधे पर टक करें। इससे फटा हुआ हिस्सा दिखेगा भी नहीं और आपको एक नया ड्रेपिंग स्टाइल भी मिलेगा।

इसके अलावा फैब्रिक ग्लू से टेम्पररी साड़ी को फिक्स कर सकती हैं।  इससे कपड़ा जुड़ जाएगा और किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपकी साड़ी फटी हुई थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न