चेहरे की झुर्रियां सताने लगी तो ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल, स्किन होगी टाइट और बेदाग

Beauty Tips: फिटकरी चेहरे की झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है। मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल या ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा में कसावट आती है और चेहरा निखरता है।

Fitkari ke fayde: शरीर में पोषक तत्वों की कमी आपके चेहरे पर साफ नजर आती है। अगर आप खान-पान को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो चेहरे पर झाइयां, झुर्रियां और महीन रेखाएं नजर आने लगती हैं, जिससे चेहरा कम उम्र में ही थका हुआ और बेजान नजर आता है। इसलिए सबसे पहले आपको अपने खान-पान में सुधार करने की जरूरत है। रोजाना विटामिन सी और ई से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इसके अलावा हम यहां आपको फिटकरी लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे झुर्रियां और महीन रेखाएं कम हो सकती हैं....

चेहरे पर फिटकरी कैसे लगाएं (How to apply alum on the face)

  1. अगर आप फिटकरी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाते हैं तो इससे मुंहासे के निशान और धब्बे हल्के हो सकते हैं और झुर्रियों की समस्या भी दूर हो सकती है। इससे मुंहासे की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
  2. इससे न सिर्फ आपका चेहरा निखरेगा बल्कि त्वचा में कसावट भी बनी रहेगी। इससे चेहरे पर जलन और लालिमा नहीं होती। आप तरोताजा भी महसूस करते हैं।
  3. फिटकरी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी आपके चेहरे से झाइयां और झुर्रियां कम हो सकती हैं. इससे चेहरे को अच्छी नमी मिलती है.
  4. आपको बता दें कि फिटकरी और ग्लिसरीन भी आपकी त्वचा के लिए रामबाण साबित हो सकती है. यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाती है, जिससे चेहरा फ्रेश दिखता है.
  5. फिटकरी का पेस्ट भी आपकी त्वचा के लिए अच्छा होता है. यह आपके चेहरे से अनचाहे बालों को भी हटाता है (चेहरे के बाल हटाने के टिप्स).
  6. इसके अलावा शहद में फिटकरी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. यह पेस्ट त्वचा को नमी देने और उसमें कसावट लाने में मदद कर सकता है.
  7. नींबू के रस में फिटकरी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे