सार

Hema Malini beauty secrets: हेमा मालिनी की ग्लोइंग स्किन का राज ग्लिसरीन और नींबू! ईशा देओल ने बताया टैन हटाने और चमक पाने का आसान तरीका। आज ही आजमाएं!

Hema Malini Homemade Skin Care: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल की 76 साल की उम्र में भी ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन है। इसके लिए वह कोई महंगे प्रोडक्ट या बोटॉक्स ट्रीटमेंट नहीं लेती, बल्कि ग्लोइंग स्किन और टैनिंग को हटाने के लिए ग्लिसरीन और नींबू (Hema Malini skin care routine) का एक सॉल्यूशन बनाकर चेहरे और बॉडी पर लगाती हैं। सालों से वो ऐसा करती आ रही हैं, जिससे उनकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार नजर आती है। आप भी ड्रीम गर्ल की तरह स्किन पाना चाहते हैं, तो उनका यह नुस्खा आजमा सकते हैं।

हेमा मालिनी का स्किन केयर सीक्रेट (How to get glowing skin like Hema Malini)

इंस्टाग्राम पर influencedbyprabhkirat नाम से बने पेज पर ईशा देओल का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में ईशा देओल हेमा मालिनी के स्किन केयर सीक्रेट को बता रही हैं, जो वह भी ट्राई करती हैं। यह टैन रिमूव करने के लिए बेस्ट है और स्किन को अंदर से हाइड्रेशन देकर ग्लोइंग और चमकदार बनाता है। इसके लिए ग्लिसरीन में नींबू का रस निचोड़ कर रख लें और रात को सोने पहले इसे अपनी बॉडी और चेहरे पर लगाएं। इस सॉल्यूशन को अपनी बॉडी पर लगाने से आप देखेंगे कि आपका टैन आसानी से कम हो जाएगा।

 

View post on Instagram
 

 

ग्लिसरीन और नींबू लगाने के फायदे (Glycerin and lemon for skin whitening)

  • ग्लिसरीन और नींबू का मिश्रण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • यह स्किन को मॉइश्चर देने के साथ उसे चमकदार और दाग धब्बों को भी दूर करता है।
  • ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है, जो स्किन की नमी को बनाए रखता है और ड्राइनेस को कम करता है।
  • वहीं, नींबू में मौजूद विटामिन सी टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं।
  • अगर आप नींबू और ग्लिसरीन के सॉल्यूशन का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे कील मुंहासे और दाग धब्बे भी कम होने लगेंगे।
  • आंखों के नीचे पड़े काले डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए ग्लिसरीन और नींबू के मिश्रण को रात को आंखों के नीचे लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसमें एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं, यानी कि बढ़ती उम्र में भी आपकी त्वचा कसी हुई और खूबसूरत नजर आएगी।