हेमा मालिनी का बेहद पसंद है South Indian Upma, जानें बनाने का तरीका
Hindi

हेमा मालिनी का बेहद पसंद है South Indian Upma, जानें बनाने का तरीका

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • रवा – 1 कप
  • तेल – 2 टेबलस्पून
  • तिल – 1 चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
  • प्याज – 1 
  • हरी मिर्च – 2 
  • कड़ी पत्ता 
  • हरी मटर – 1/4 कप 
  • पानी – 2 कप
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • सरसों के दाने – 1 चम्मच
  • बादाम
Image credits: Pinterest
रवा को रोस्ट करें
Hindi

रवा को रोस्ट करें

रवा को एक कढ़ाई में सूखा रोस्ट करें। हल्का सा सुनहरा होने तक इसको लगातार हिलाते रहें, ताकि यह जल न जाए। फिर इसे एक तरफ रख दें।

Image credits: Pinterest
तड़का तैयार करें
Hindi

तड़का तैयार करें

कढ़ाई में तेल गर्म करें, उसमें सरसों के दाने डालें। जब वे चटकने लगें, तब तिल, कड़ी पत्ता और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकेंड तक भूनें। फिर इसमें कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी और मटर डालें

पानी में मटर डालकर उबालने के लिए रखें। जब पानी उबालने लगे, तब इसमें सेंधा नमक डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रवा डालें

अब धीरे-धीरे रोस्ट किया हुआ रवा इस उबालते हुए पानी में डालें। इसे लगातार चलाते रहें ताकि रवा में गांठें न बनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पकने के बाद सजाएं

जब रवा अच्छे से पक जाए और पानी पूरी तरह सोख लिया हो, तब नींबू का रस डालें और ऊपर से आलमंड्स डालकर सजा लें। गरमा-गरम रवा उपमा तैयार है।

Image credits: Pinterest

होटेल जैसा मंचाऊ सूप अब बनाएं 15 मिनट में, देखें इंस्टेंट रेसिपी

हाथ चूम लेंगी सासू मां, ऐसे बनाएं शादीवाला मूंग दाल हलवा

कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!

हवा से हल्का और गुब्बारे सा गोल बनेगा पुचका, ट्राई करें 7 Hacks