हाथ चूम लेंगी सासू मां, ऐसे बनाएं शादीवाला मूंग दाल हलवा
Hindi

हाथ चूम लेंगी सासू मां, ऐसे बनाएं शादीवाला मूंग दाल हलवा

शादी वाला मूंग दाल हलवा
Hindi

शादी वाला मूंग दाल हलवा

मूंग दाल हलवा शादी और खास मौकों पर बनने वाली एक लाजवाब मिठाई है। इसे घी और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है। आइए बताते हैं आसान रेसिपी।

Image credits: pinterest
मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री
Hindi

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री

मूंग दाल – 1 कप (भिगोई हुई और दरदरी पिसी)

देशी घी – 5 टेबलस्पून 

गुड़ या चीनी– ½ कप 

फुल क्रीम दूध या बादाम मिल्क – 2 कप

बादाम, काजू, पिस्ता बारीक कटे हुए

इलायची पाउडर 

केसर – 5-6 धागे 

Image credits: Freepik
मूंग दाल को भूनें
Hindi

मूंग दाल को भूनें

भिगोई हुई मूंग दाल को पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें। अब एक नॉन-स्टिक पैन में थोड़ा घी डालकर दाल को धीमी आंच पर भूनें। इसे लगातार चलाते रहें ताकि हलवा अच्छे से भुने और दानेदार बने।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध और गुड़ डालें

जब दाल से खुशबू आने लगे और गोल्डन ब्राउन हो जाए, तो उसमें दूध डाल दें। हलवे को धीमी आंच पर पकने दें और लगातार चलाते रहें। अब इसमें पिघलाया हुआ गुड़ या चीनी मिलाएं और मिक्स करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और फ्लेवरिंग डालें

अब इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालें। दूध में भीगे हुए केसर के धागे डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अच्छी तरह हलवा को पकाएं

जब हलवा घी छोड़ने ,गाढ़ा और चमकदार हो जाए तो समझे हलवा तैयार है।इसे गरमागरम परोसें और ऊपर से थोड़े कटे बादाम-पिस्ता डालकर सजाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेशल नोट

अगर हलवा को हेल्दी बनाना है तो चीनी की जगह गुड़ और शहद का इस्तेमाल करें। दूध की जगह बादाम मिल्क से हलवा बनाएं। हलवा में ज्यादा ड्राई फ्रूट्स डालें।

Image credits: Getty

कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!

हवा से हल्का और गुब्बारे सा गोल बनेगा पुचका, ट्राई करें 7 Hacks

Hubby भी बोलेंगे खूब भालो, टिफिन में बनाएं 7 अलग-अलग बंगाली भरता

आपका दूध असली है या हुई मिलावट, इन 6 तरीके से घर बैठे जानें