Hindi

आपका दूध असली है या हुई मिलावट, इन 6 तरीके से घर बैठे जानें

Hindi

मिलावटी दूध से हो सकता है नुकसान

गांव से लेकर शहर तक, दूध का इस्तेमाल हर घर में होता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसका सेवन करते हैं। दूध शुद्ध हो यह जरूरी है, मिलावट होने पर यह फायदे की जगह नुकसान कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध में मिलाई जाती हैं ये चीजें

दूध में आमतौर पर पानी, डिटर्जेंट, स्टार्च, यूडिया, सिंथेटिक दूध, फॉर्मेलिन, कलर एजेंट और यहां तक ​​कि मिठास भी मिलाई जाती है। आप दूध में मिलावट का पहचान घर बैठे कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टार्च मिलावट टेस्ट

2-3ml दूध को उबालें और ठंडा होने दें। इसमें आयोडीन घोल की 2-3 बूंदें डालें। अगर दूध शुद्ध है तो रंग नहीं बदलेगा या हल्का पीला हो जाएगा। नीला हुआ तो इसमें स्टार्च की मिलावट है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिटर्जेंट मिलावट टेस्ट

पारदर्शी गिलास में 5ml दूध लें और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाकर हिलाएं। शुद्ध दूध में झाग नहीं बनता या बहुत कम बनता है। डिटर्जेंट मिलाए गए पूरे दूध में झाग लगातार बना रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूरिया मिलावट टेस्ट

टेस्ट ट्यूब में 5ml दूध लें। बराबर मात्रा में सोयाबीन या अरहर पाउडर डालें और मिलाएं। लाल लिटमस पेपर डालें। लिटमस पेपर लाल रहा तो दूध शुद्ध है। नीला हुआ तो यूरिया की मिलावट है।

Image credits: Freepik
Hindi

फॉर्मेलिन टेस्ट

टेस्ट ट्यूब में 10ml दूध लें। बिना हिलाए किनारे पर कॉन्सेंट्रेटेड सल्फ्यूरिक एसिड की 2-3 बूंदें डालें। रंग न बदला तो यह शुद्ध है। बैंगनी या नीले रंग के छल्ले बने तो फॉर्मेलिन है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिंथेटिक दूध टेस्ट

टेस्ट ट्यूब में 5ml दूध और 5ml पानी डालकर अच्छी तरह हिलाएं। स्थिर झाग नहीं बना तो दूध शुद्ध है। लगातार झाग बनाता है तो इसमें सिंथेटिक डिटर्जेंट की मिलावट है।

Image credits: Freepik-vectorpocket
Hindi

पानी मिलावट का टेस्ट

दूध की बूंद चिकनी और तिरछी सतह पर रखें। अगर बूंद अपनी जगह पर बनी रहे या धीरे-धीरे बहे और पीछे एक सफेद निशान छोड़े तो शुद्ध है। बिना किसी निशान के तेजी से गिरे पानी की मिलावट है।

Image credits: Freepik-macrovector

मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता

सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!

Bihar Makhana Board: झील से थाली तक, 1 किलो मखाना बनाने का अनसुना सफर!

मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes